Home Breaking News पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, दिल्ली में करते थे गांजे की सप्लाई
Breaking Newsअपराधदिल्ली

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, दिल्ली में करते थे गांजे की सप्लाई

Share
Three smugglers caught by the police
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि रणहौला इलाके में नशीला पदार्थ की ब्रिकी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हिस्ट्रीशीटरों के गिरफ्तार कर 101.650 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े आरोपितों की पहचान पब्बर गिरी, पप्पू राय और गीगल कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इलाके में नशीले पदार्थों की आपूर्ति की सूचना के आधार पर, पुलिस के विशेष कर्मचारी निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कंधों पर प्लास्टिक की थैलियां ले जा रहे तीन लोगों को 101.650 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पब्बर गिरी के पास से कुल 35.250 किलो गांजा, आरोपी पप्पू राय से 33.200 किलो गांजा और आरोपी गीगल से 33.200 किलो गांजा बरामद किया गया है। रणहौला थाने की पुलिस टीम द्वारा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिहार से गांजा लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई

पुलिस ने आगे बताया कि जांच के दौरान आरोपी पप्पू राय ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसने खुलासा किया कि वह पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल था और 8 साल की सजा काट चुका था। वह गांजा बिहार से खरीदकर साथियों के सहयोग से दिल्ली के इलाके में सप्लाई करता था।

आरोपितों ने कबूला अपना गुनाह

वहीं, पब्बर गिरी ने भी अपना अपराध स्वीकार किया और खुलासा किया कि वह पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल था और इसी तरह के अपराधों में दो बार तिहाड़ जेल में भी बंद रहा था। पुलिस ने कहा कि वह पप्पू राय की मदद से बिहार से गांजा खरीदता था और सहयोगियों की सेवा में दिल्ली के इलाके में इसकी आपूर्ति करता था।

See also  500 कैदी किए गए क्वारंटीन मथुरा जेल में

पुलिस आगे इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी अन्य व्यक्ति ने आरोपियों की अपराध करने में मदद की थी या वह किसी भी तरह से वह भी अपराध में शामिल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...