Home Breaking News गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए तीन स्टूडेंट ने लूट ली वेन्यू कार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए तीन स्टूडेंट ने लूट ली वेन्यू कार

Share
Share

तीनो आरोपी गिरफ्तार,कार भी हुई बरामद

ग्रेटर नॉएडा। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कार डीलर के यहां से हुई वेन्यू कार लूट का खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी हुई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। यह तीनों ही आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी कॉलेज के स्टूडेंट है।

26 सितंबर को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के लेजिसोनिया मार्केट में स्थित एक कार डीलर के यहां से कुछ युवकों ने कार ट्रायल के बहाने एक गाड़ी को लूट लिया। यह लुटेरे हेलमेट पहन कर आए और गाड़ी का ट्रायल करने लगे। गाड़ी का ट्रायल कर रहे कर्मचारियों को इन लोगों ने धक्का दे दिया और उसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में टीम का गठन किया गया।

नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया व सर्विलांस की मदद ली गई और इस दौरान करीब 100 से ज्यादा कैमरे पुलिस द्वारा खंगाले गए। लोकल इंटेलिजेंस, गोपनीय सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आखिरकार इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान श्रय नागर,अनिकेत नागर व दीपांशु भाटी को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों ही आरोपी ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, इनमें से एक बीटेक एक बीपीटी और एक बीएससी कर रहा था।

पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड को नई गाड़ी में घूमना था। जिसके लिए इन्हें नई गाड़ी की जरूरत थी, इसके बाद तीनों दोस्तों ने प्लान बनाया और पूरी योजना के तहत इन्होंने वेन्यू गाड़ी को लूट लिया।

See also  नायब तहसीलदार को लाल-नीली बत्ती लगाकर चलना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, VIDEO वायरल

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटी हुई वेन्यू गाड़ी भी बरामद कर ली गई है ।इस दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...