Home Breaking News काशी विश्वनाथ धाम से पकड़े गए तीन संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटीं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

काशी विश्वनाथ धाम से पकड़े गए तीन संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटीं

Share
Share

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के बीच बाबा दरबार में रविवार को सतर्क सुरक्षा बलों की निगाह तीन संदिग्‍धों पर पड़ी तो पूछताछ में दो लोगों के मुस्लिम होने की जानकारी मिलने के बाद उनको सुरक्षा बलों के हवाले पूछताछ के लिए कर दिया गया है। बाबा दरबार में सुरक्षा कड़ी और मुस्‍तैद जवानों ने युवकों के बारे में संदेह होने पर उनसे पूछताछ की तो उनमें दो के मुस्लिम होने की जानकारी होने के बाद सुरक्षा बलों के होश उड़ गए। वहीं सोमवार को उनसे आइबी की टीम यहां आने की मंशा को लेकर पूछताछ करेगी।

युवकों के मुस्लिम होने और बाबा दरबार में प्रवेश करने की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उनको सुरक्षा एजेंसियों के हवाले आगे की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए भेज दिया है। युवाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में खुद के झारखंड के होने और उनको मंदिर में मुस्लिमों के प्रवेश की जानकारी न होने की बात सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा दस्‍तों ने उनको निगरानी में लेते हुए उनके बारे में पड़ताल शुरू कर दी है। उनके घर से पुष्टि करने के साथ ही उनके दस्‍तावेजों और फोन सहित अलग- अलग पूछताछ कर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह संतुष्‍ट होने के बाद ही उनको छोड़ने की कवायद में हैं।

विवादित बयान पर मंत्री संजय निषाद बोले- कभी-कभी फिसल जाती है जीभ

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार को तीन लोगों को पुलिस ने संदेह होने के बाद हिरासत में ले लिया है। तीनों दोस्त व गिरीडीह, झारखंड के निवासी है। इनमें एक हिंदू व दो मुस्लिम हैं। सभी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस बीच सीआरपीएफ के दारोगा ने संदेह होने पर पूछताछ की तो पता चला कि दो मुसलमान हैं।

See also  जलवायु परिवर्तन की चपेट में आने वाली दुनिया की पहली मरीज हैं ये महिला

पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आए हैं। उन्हें दर्शन मंदिर में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर जानकारी नहीं है। उनको अजमेर जाना था। हिंदू दोस्त ने मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई थी, इसलिए सभी चले आए। उनके पास से कोई आपत्तिजनक चीज भी नहीं मिली है। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ कर लेने के बाद उनके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

हिरासत में लिए गए लोग

पुलिस के अनुसार तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आईबी समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। सभी पकड़े गए लोगों का स्थानीय थाने (गिरिडीह)से सत्यापन के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। पकड़े गए व्यक्तियों में मुक्तेश्वर सिंह 61वर्ष, निसार अहमद 34 वर्ष और मुख्तार अंसारी 39 वर्ष हैं। चौक पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों से हुई पूछताछ में मालूम चला कि तीनों को अजमेर शरीफ जाना था।

नाम- मुक्तेश्वर सिंह S/O स्व० राजनारायण सिंह उम्र- 61 वर्ष

ग्राम पोस्ट- बेनियाडीह थाना गिरिडीह झारखंड 815311

नाम- निसार अहमद S/O स्व० कमरुद्दीन अंसारी उम्र- 34 वर्ष

ग्राम- बुढ़िया खाद पोस्ट- कोलवरी थाना-गिरिडीह झारखंड 815301

नाम- मुख़्तार अंसारी S/O स्व० मुस्ताक अंसारी उम्र- 39 वर्ष

ग्राम- सोनबाद अंश थाना- बेंगाबाद जिला- गिरिडीह झारखण्ड 815302

Share
Related Articles