Home Breaking News तीन SUVs ने कार को घेरा और लूट ले गए ढाई किलो सोना, एकदम फिल्मी है रॉबरी
Breaking Newsराष्ट्रीय

तीन SUVs ने कार को घेरा और लूट ले गए ढाई किलो सोना, एकदम फिल्मी है रॉबरी

Share
Share

नई दिल्‍ली। केरल के केरल के त्रिशूर में पीची के पास नेशनल हाईवे पर हुई 2.5 किलो सोने के गहने लूट का वीडियो वायरल हो रहा है। 12 लोगों के गिरोह ने कार को घेरकर उसमें बैठे दो लोगों का अपहरण कर लिया और उनके पास से  2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण भी लूट लिए। पीड़ित की पहचान आभूषण व्‍यापारी अरुण सनी और उनके दोस्‍त रोजी थॉमस  के तौर पर हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया है। पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया कि यह घटना 22 सितंबर की है। नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण वहां आने-जाने का मार्ग संकरा था। वाहनों को स्पीड कम करके गुजरना पड़ रहा था।

कार को घेरकर व्‍यापारी को अगवा किया

इसी जगह पर तीन एसयूवी कारों ने एक कार को घेर लिया। इसके बाद SUV कारों से 10 से 12 नकाबपोश लोग बाहर आए और कार में बैठे दो व्यक्तियों को हथियार के बल पर अगवाकर लिया।

बदमाशों ने  व्‍यापारी अरुण सनी और उनके दोस्‍त रोजी थॉमस को पीटा और उनके पास से 2.5 किलोग्राम सोने के गहने भी लूट लिए। बाद में अरुण और रोजी को छोड़कर बदमाश फरार हो गए। बाद में दोनों को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए।

पीड़ित आभूषण व्‍यापारी अरुण सनी और उनके दोस्‍त रोजी थॉमस ने 25 सितंबर को थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें कहा कि उनसे अगवा किया। उनसे मारपीट की और उनके 1.84 करोड़ की कीमत के आभूषण लूट लिए।

See also  अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई दिनेश त्रिवेदी से, लेकिन भाजपा में उनका स्वागत है : कैलाश विजयवर्गीय

पुलिस ने बताया कि  पीड़ित की शिकायत पर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...