Home Breaking News उत्तराखंड के ट्रैक पर जंगल में आग लगने से फंसे तीन ट्रेकर्स, SDRF ने सुरक्षित ढूंढ निकाला
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड के ट्रैक पर जंगल में आग लगने से फंसे तीन ट्रेकर्स, SDRF ने सुरक्षित ढूंढ निकाला

Share
Share

रुद्रप्रयाग: देवरिया ताल-चोपता ट्रेक पर निकले राजस्थान के ट्रैकर जंगल में आग लगने से रास्ता भटक गए. इस दौरान वह चोटिल भी हो गए. कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के बाद डीडीआरएफ, वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. 8 किमी का पैदल सफर तय करके एक चोटिल ट्रैकर को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि अन्य दो ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए डीडीआरएफ, वन विभाग के साथ ही एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम रवाना हो चुकी है.

20 जनवरी 2025 को देवरियाताल-चोपता ट्रेक पर निकले तीन ट्रेकर्स का सफर उस समय खतरनाक हो गया, जब जंगल में आग लगने के कारण तीनों रास्ता भटक गए. जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों ट्रेकर्स में से एक व्यक्ति को चोट लगने के कारण वह रास्ते में रुक गया. उसके साथ एक साथी वहीं रुक गया. जबकि तीसरा व्यक्ति सहायता के लिए नीचे गया, लेकिन उसे भी पैर में चोट लग गई.

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (डीडीआरएफ) और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को ट्रेक पर ढूंढ लिया. वहीं तीसरे लापता व्यक्ति को खोजने की जिम्मेदारी एसडीआरएफ ने उठाई. इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके घायल व्यक्ति अधिराज चौहान (उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयपुर, राजस्थान) को घने जंगल से ढूंढ निकाला. एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर की सहायता सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया.

See also  बाप-बेटी के रिश्ते की दुहाई देती रही मासूम लेकिन पिता के सिर हैवानियत थी सवार, कर दिया...

अन्य 2 ट्रेकर्स को भी सुरक्षित नीचे लाए जाने के लिए डीडीआरएफ और फॉरेस्ट की टीम की सहायता के लिए एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम सोनप्रयाग से एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हो गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...