Home Breaking News तीन ट्रक भिड़े, दो ट्रकों में लगी भीषण आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

तीन ट्रक भिड़े, दो ट्रकों में लगी भीषण आग

Share
Share

रामपुर। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में बाईपास पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रकों में आग लग गई। हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे की है।

जिले से होकर गुजर रहे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दुर्ग नगला गांव से कोसी नदी के पुल तक बाईपास बना है। बाईपास पर अजीतपुर गांव के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। इनमें एक ट्रक बांस लेकर बरेली से मुरादाबाद जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक टाइल्स लेकर मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रहा था। दोनों में आमने-सामने टक्कर हुई। दोनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बांस लदे ट्रक के पीछे लोहा भरा एक अन्य ट्रक आ रहा था। अचानक हुए हादसे के बाद वह भी बांस लदे ट्रक से टकरा गया।

हादसे के बाद तीनों में आग लग गई। बांस लदा ट्रक बाईपास पर पलट गया। वाहनों के टकराने के बाद आग की लपटें देख आसपास गांव के लोग आ गए। बाइपास पर दोनों से गुजर रहे वाहन रुक गए। कुछ देर बाद ही वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही भी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लोहा लदे ट्रक का चालक सुरक्षित है। वह मुजफ्फरनगर का कमलदीप है। उसने बताया कि वह लोहा लेकर कोलकाता से मुजफ्फरनगर लोहा लेकर जा रहा था। बांस लदा उसकी गाड़ी के पीछे था। अचानक बांस लदे ट्रक के चालक ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। जगह कम होने के चलते सामने आ रहे टाइल्स लदे ट्रक से टकरा गया।

See also  नोएडा के सेक्टर-41 में लगी आग, अगाहपुर की झुग्गियों में मची तबाही, थम नहीं रहे लोगों के आंसू

सिंगल लेन होने के कारण होते हादसे: सिविल लाइंस क्षेत्र का यह बाईपास खूनी हो चुका है। यहां अक्सर हादसे होते हैं। दो दिन पहले ही ईको वैन सामने आ रही कंबाइन हार्वेस्टर से टकरा गई थी। वैन में बरेली का परिवार था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस बाईपास पर हादसे की वजह इसका सिंगल लेन होना है। इसे डबल लेन बनाने के लिए कई बार मांग उठी है। हादसे रोकने को जिला प्रशासन एनएचएआइ के अधिकारियों को निर्देशित कर चुका है। बावजूद इसके हादसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...