UP के गाजियाबाद में बाइक से स्ट्रीट डॉग को बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है। बताया जाता है कि उस व्यक्ति ने पहले डॉग को सिर पर ईंट मारकर बेहोश किया। फिर उसके पैर बांधकर बाइक से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटा। लोगों ने बाइक सवार का पीछा कर आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। डॉग को इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के चरन सिंह कॉलोनी में शनिवार की है। आरोपी का नाम इस्लाम है। इस्लाम का कहना है कि स्ट्रीट डॉग पागल हो गया है और लोगों को लगातार काट रहा था। इसलिए वो इसे आबादी से दूर छोड़ने जा रहा था।
पहले सिर पर ईंट मारी, फिर बांधकर घसीटा
पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत ने बताया, इस्लाम ने एक स्ट्रीट डॉग के सिर पर पहले ईंट मारी। इससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद उसके पैर बांधे और फिर उसको रस्सी के सहारे बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले गया। कुछ लोगों ने फूड फॉरेस्ट ढाबे के पास बाइक रुकवा ली। मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंची। स्ट्रीट डॉग बेहोश पड़ा था। उसके सिर से खून निकल रहा था। मैंने फोन करके विजयनगर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।’
#Ghaziabad
गाजियाबाद में एक शख्स ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटी। pic.twitter.com/mzEH4l7ftx— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) March 19, 2023
घायल डॉग का इलाज रमतेराम रोड स्थित सरकारी पशु अस्पताल में कराया गया है। फिलहाल इस डॉग को शेल्टर होम में रखा जाएगा। ताकि उसकी उचित देखभाल की जा सके।
ACP अंशु जैन ने बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का वीडियो मिला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।