Home Breaking News पहले रेप किया, फिर चाकू से प्राइवेट पार्ट… टिफिन सप्लायर ही निकला महिला केयरटेकर का हत्यारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पहले रेप किया, फिर चाकू से प्राइवेट पार्ट… टिफिन सप्लायर ही निकला महिला केयरटेकर का हत्यारा

Share
Share

कानपुर में दो दिन पहले गर्ल्स हॉस्टल में टिफिन सप्लाई करने वाली महिला की हत्या कर दी गई थी. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के लिए उसकी मौत हो गई थी. महिला की मां का दावा था कि बेटी के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या की गई. आरोप अर्जुन यादव नाम के युवक पर लगाया था.

शुरुआत में कानपुर पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाई थी. हालांकि, पुलिस ने अर्जुन को पकड़ा भी था. मगर, केस दर्ज करने में 72 घंटे लगा दिए. जब महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रेप की पुष्टि हुई इसके बाद पुलिस ने अर्जुन को ही महिला से रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया. गुरुवार को अर्जुन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया.

पुलिस का कहना है कि अर्जुन ने ही महिला के साथ रेप किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि अर्जुन के पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी. इसके बाद कांड को अंजाम दिया था. उसके साथियों की भी इस मामले में संलिप्तता होने की जांच की जा रही है.

गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी महिला की हत्या

दरअसल, घटना शहर के काकडे इलाके में 13 तारीख की रात इलाके में मौजूद गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी. टिफिन सप्लाई करने वाली महिला अपने अपने कमरे में बिना कपड़ों के मिली थी. उसके शरीर पर गंभीर घाव थे. कमरे में खून ही खून फैला हुआ था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी.

See also  यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर... श्रद्धा प्रयागराज तो सुनीति डीसीपी गौतमबुद्धनगर, आकाश गए लखनऊ

अर्जुन के साथ पहुंचे थे तीन युवक

पुलिस ने महिला की बेटी से पूछताछ की थी. उसने पुलिस को बताया था कि मम्मी के पास अर्जुन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ आया था. अर्जुन के दो दोस्त में दूध दिलाने का कहकर मुझे अपने साथ ले गए थे. बाद में जब मैं वापस लौटी तो मम्मी के कमरे से एक लड़का निकलकर भागता हुआ दिखा था. मगर, अर्जुन यादव कमरे में था. बाद में वो भी वहां से भाग गया.

मामले में जारी है जांच

महिला की मां ने का आरोप था कि बेटी के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर गई थी. कानपुर पुलिस इस मामले में गैंगरेप के एंगल से भी जांच कर रही है. अर्जुन के साथ जो तीन युवक और थे उनसे भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Share
Related Articles