Home Breaking News टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया नए सॉन्ग ‘पूरी गल बात’ का टीजर, दिशा पाटनी ने किया यूं रिएक्ट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया नए सॉन्ग ‘पूरी गल बात’ का टीजर, दिशा पाटनी ने किया यूं रिएक्ट

Share
Share

Tiger Shroff Poori Gal Baat Teaser : मल्टी टैलेंटेड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने फैंस को अब तक अपने कई क्रिएटिव रंग दिखा चुके हैं. अपने डांस, एक्टिंग और एक्शन के बाद टाइगर अपनी सिंगिंग का हुनर (Actor-Singer Tiger Shroff) भी फैंस को दिखा चुके हैं. साल 2020 में टाइगर का म्यूजिक वीडियो ‘अनबिलीवेबल’ (Unbelievable) आया था. इसके बाद कैसेनोवा और फिर एक देशभक्ति गाना आया था- वंदे मातरम (Vande Mataram). इसके बाद अब टाइगर अपने फैंस के लिए सिंगल, पूरी गल बात (Poori Gal Baat) का टीजर लाए हैं. टाइगर श्रॉफ के ‘पूरी गल बात’ का टीजर जब से सामने आया है, फैंस इसे देख कर काफी एक्साइटेड हैं. तो वहीं टाइगर की रूमर गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) भी अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाईं और टाइगर के इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे डाला.

टाइगर श्रॉफ ने फैंस के साथ शेयर किया वीडियो
दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक्टर की परछाई दिखाई दे रही है. जिसके पीछे ढेर सारी लाइट्स नजर आ रही हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियोके अंत में टाइगर श्रॉफ की आवाज सुनाई देती है.

क्या बोले टाइगर श्रॉफ
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘यकीनन सबसे मुश्किल कामों में से एक ये काम जिसे मैंने अटेंप्ट किया है. कुछ कहना नहीं चाहता लेकिन मैंने अपनी लाइफ का पहला पंजाबी/इंग्लिश सिंगल पूरी गल बात ट्राय किया है, जल्द आ रहा है.’ टाइगर के इसी सिंगल पर एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी रिएक्शन दिया है.

See also  नोएडा में गन्ने के रस में थूक मिलाया, विरोध करने पर दंपति के साथ बदतमीजी

यहां देखें टाइगर श्रॉफ का वीडियो
दिशा पटानी ने ऐसे किया टाइगर के सिंगल पर रिएक्ट, मॉम आयशा ने भी बरसाया प्यार
दिशा ने टाइगर का ये पोस्ट देखकर कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘वॉव’. वहीं दिशा ने अपने कमेंट के साथ ढेर सारे फायर इमोजी भी लगाए. तो वहीं टाइगर श्रॉफ की मॉम आयशा श्रॉफ ने भी अपने बेटे के इस सिंगर टीजर पर अपना प्यार बरसाया. बता दें, टाइगर श्रॉफ अपने टफ एक्शन और सॉफ्ट डांसिंग के लिए फैंस के बीच बेहद मशहूर हैं. उनकी सिंगिंस के हुनर से फैंस और हैरान हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...