Home Breaking News माथे पर तिलक, हाथ में रुद्राक्ष की माला बांधकर छात्रा स्कूल गई तो निकाला बाहर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

माथे पर तिलक, हाथ में रुद्राक्ष की माला बांधकर छात्रा स्कूल गई तो निकाला बाहर

Share
Share

मेरठ में 11वीं की छात्रा को तिलक लगाना महंगा पड़ गया. सावन के महीने में छात्रा रोज उपवास रखकर घर से तिलक और रुद्राक्ष की माला पहन कर स्कूल जाती थी. स्कूल के शिक्षकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की. इसके बाद प्रिंसिपल ने परिवारवालों को बुला कर छात्रा को स्कूल आने से मना कर दिया. परिवारवालों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल भावना चौहान ने उनसे एक एप्लीकेशन पर साइन करने के लिए भी कहा. जिसमें लिखा हुआ था कि वह अपनी बेटी को अपनी इच्छा से स्कूल से निकाल रही हैं. स्कूल के ऊपर कोई भी भविष्य में परेशानी आती है, तो वह बेटी और मां के ऊपर कार्रवाई कर सकती हैं.

इस पूरी घटना पर छात्रा की मां ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें अकेले स्कूल में आने के लिए कहा था. जब वह वहां पर गई तो स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस वालों को बुला रखा था. उनके सामने ही साइन करने के लिए जबरदस्ती की.

बाकी धर्म के लोंगो को होगी परेशानी

यह पूरा मामला मेरठ के नेशनल हाईवे 58 स्थित सुभाष इंटर कॉलेज का है. वह 11वीं की छात्रा है. स्कूल में तिलक, गले में जनेऊ और हाथ में रुद्राक्ष की माला पहन कर स्कूल जाती थीं. स्कूल के शिक्षकों ने इसका विरोध किया और फिर प्रिंसिपल भावना को इसकी जानकारी दी. प्रिंसिपल भावना ने तर्क देते हुए कहा कि ऐसा करने पर बाकी धर्म के जो छात्र आते हैं उनको परेशानी होगी. तुम तिलक लगाकर मत आया करो.

Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय

संध्या स्कूल में लव जिहाद के बारे में करती है बात

See also  12 साल के मासूम की सिर कलम कर हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव

स्कूल की प्रिंसिपल भावना चौहान ने कहा कि एक बार वह छात्रा को तिलक लगाने के लिए अनुमति दे भी दें. संध्या स्कूल में साथ की लड़कियों से लव जिहाद के बारे में बात करती हैं. मुसलमानों के खिलाफ उनको जलाने की बात करती है. ऐसे में कैसे किसी छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाए.

बेटी को मां ने किया लव जिहाद के बारे में जागरुक

वहीं, दूसरी तरफ छात्रा संध्या से जब बात की गई तो उसने कहा कि वह क्यों न किसी को लव जिहाद के प्रति जागरूक किया जाए. इतना ही नहीं छात्रा की मां ने भी अपने बयान में कहा कि यह उम्र में अपनी बेटी को यह बताना जरूरी है कि लव जेहाद क्या है? मैं उसे यह सब बताती हूं. इस मामले पर प्रिंसिपल ने कहा कि उसके स्कूल में करीब 700 छात्र हैं. जिसमें से करीब 10 परसेंट मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में किसी भी छात्रा को इस तरीके की बात करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...