Home Breaking News गरीबी से तंग आकर मां ने डेढ़ साल के बच्चे को बेचा, पैसे ना मिलने पर लिखाई झूठी FIR, 4 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गरीबी से तंग आकर मां ने डेढ़ साल के बच्चे को बेचा, पैसे ना मिलने पर लिखाई झूठी FIR, 4 गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने पैसों के लालच में आकर अपने मासूम बच्चे को बेच दिया. जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मौत हो गई है. वहीं महिला ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ बच्चे का 70 हजार में सौदा कर दिया. बच्चे को बेचने के बाद महिला थाने पहुंची और अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

मुरादाबाद जिले के कांठ थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके हैरान रह जाएंगे. एक कलयुगी मां ने अपने ही 1 साल 6 महीने के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की कहानी रच दी. मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सोनी ने अपने बच्चे की झूठी अपहरण की कहानी बनाते हुए एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी महिला के पति का मौत हो चुकी है.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई. वहीं जब पुलिस ने मामले में जांच की तो अपहरण की झूठी कहानी सामने आई. महिला ने बताया कि उसको पैसों की जरुरत थी, इसलिए उसने अपने एक साल 6 महीने के बच्चे का सौदा कर दिया. वहीं पैसों के बंटवारे के दौरान पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

कांठ पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई के तहत इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अनिल, सोनू, ब्रजेश और बच्चे की मां सोनी परवीन शामिल हैं. दरअसल सोनी को पैसों की जरूरत थी तो उसने पैसे के लिए सोनू और अनिल के साथ मिलकर उसने बृजेश के साथ 70 हजार रुपए में अपने बच्चे का सौदा कर दिया. ब्रजेश के पास 5 लड़कियां हैं उसे लड़के की जरूरत थी, इसलिए बृजेश ने 70 हजार रुपए में मासूम बच्चे को खरीद लिया. यह लोग एक जगह बैठकर पैसे का बंटबारा कर रहे थे, तभी पुलिस ने इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

See also  यातायात पुलिस का गजब कारनामा: एक दिन में एक ही स्थान और एक ही समय पर एक बुजुर्ग के चार चालान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...