Home Breaking News ‘टाइटैनिक’ फेम दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस
Breaking Newsमनोरंजन

‘टाइटैनिक’ फेम दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Share
Share

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर आई है। अब एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। इस खबर से न सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बल्कि फैंस को भी जोरदार झटका लगा है। अब आइकोनिक फिल्म ‘टाइटैनिक‘ (Titanic) के एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर सुनते ही फैंस के बीच मायूसी छा गई है। अचानक इतनी बुरी खबर आई है कि फैंस इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। इस फिल्म को न सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी खूब पसंद किया गया है। ऐसे में अब ‘टाइटैनिक’ एक्टर की मौत से हर तरफ मातम पसर गया है।

बर्नार्ड हिल का निधन

बता दें, एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने फिल्म में ‘कैप्टन एडवर्ड स्मिथ’ (Captain Edward Smith) का आइकोनिक रोल प्ले किया था। उनके किरदार को फिल्म में खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा वो ‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’ (Lord of the Rings) के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी शोज और थिएटर में भी काम किया है। लेकिन इंडस्ट्री में लम्बा समय बिताने और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने और 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने के बाद आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली

आज सुबह ली अंतिम सांस

बर्नार्ड हिल ने 79 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। आज सुबह ही उनका निधन हुआ है। खुद एक्टर के एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म किया है। इतना हुई नहीं जल्द ही उनके परिवार की तरफ से स्टेटमेंट भी जारी किया जा सकता है। अब ये खबर सभी की आंखों में आंसू ले आई है। हर कोई एक्टर के यूं अचानक निधन से दुखी है और उन्हें याद कर सभी लोग भावुक हो रहे हैं। एक्टर बर्नार्ड हिल को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए भी नजर आ रहे हैं। सभी के उनके काम को याद कर उनका शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

See also  सिपाही ने अवैध तमंचे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, मची भगदड़

फैंस हुए भावुक

अब उनके एक फैन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘रेस्ट इन पीस बर्नार्ड हिल- सिनेमाई इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित दृश्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति।’ एक फैन ने लिखा, ‘कुछ तस्वीरें यादों और भावनाओं की भरमार वापस ले आती हैं। कई बार ऐसा महसूस होता है कि हम सब इससे बस एक वेतन दिवस दूर हैं। निश्चित रूप से अब तक के सबसे शक्तिशाली टीवी प्रदर्शनों में से एक। RIP बर्नार्ड हिल।’ किसी ने कहा, ‘RIP बर्नार्ड हिल। Boys From the Black Stuff में योसर ह्यूजेस के रूप में उनका प्रदर्शन परफेक्ट था और ब्रिटिश टेलीविजन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर था।’ अब सभी लोग उन्हें कुछ यूं भी याद कर इमोशनल हो रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...