Home Breaking News मालामाल होने के लिए सगे भाइयों ने बनाई ‘उड़ने वाली कार’, उड़ान भरने से पहले आ धमकी पुलिस…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मालामाल होने के लिए सगे भाइयों ने बनाई ‘उड़ने वाली कार’, उड़ान भरने से पहले आ धमकी पुलिस…

Share
Share

यूपी के अंबेडकर नगर (Ambedakar Nagar) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने एक पुरानी कार को मॉडिफाई कर ‘हवाई जहाज’ बना डाला. दोनों भाइयों का सपना था कि कार को मॉडिफाई कर ‘हेलीकॉप्टर’ बना देने से वो दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी में बुकिंग पर इसे चला सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उनका प्लान पूरा होता इससे पहले ही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई.

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे का है, जहां दो भाइयों ने कार को मॉडिफाई करके ‘हेलीकॉप्टर’ बना दिया था. दोनों ‘हेलीकॉप्टर’  को पेटिंग के लिए ले जा रहे थे ताकि इसको बुकिंग पर बारात में ले जाया जाए. लेकिन रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने दोनों को रोक लिया. पूछताछ के बाद एमवी एक्ट के तहत उनके मॉडिफाई किए वाहन को सीज कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, दोनों सगे भाई हैं और भीटी थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार के रहने वाले हैं. उन्होंने कार को मॉडिफाई कर ‘हेलीकॉप्टर’ का रूप दिया था. उसके ऊपर बाकायदा पंखा लगाया गया और पीछे लोहे की चादरों को गोल कर जैसे ‘हेलीकॉप्टर’ के पीछे बना होता है वैसा ही आकार दिया गया.

मॉडिफाई करने के बाद दोनों भाई फाइनल टच देने के लिए भीटी से अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय ‘हेलीकॉप्टर’ लेकर पहुंचे थे. जिसे देख लोग अचंभित रह गए. पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई. पाया गया कि दोनों भाइयों ने वैगनार कार को ‘हेलीकॉप्टर’ बनाया है.

पुलिस ने वाहन सीज किया 

एक भाई का नाम ईश्वरदीन है जबकि दूसरे का परमेश्वरदीन. उन्होंने को वैगनार कार को मॉडिफाई करके ‘हेलीकॉप्टर’ का रूप दिया है. हालांकि, इस मॉडिफिकेशन के लिए उन्होंने कोई परमीशन नहीं ली थी. ऐसे में जब इस मॉडिफाई वाहन को पेंटिंग कराने के लिए वो जिला मुख्यालय पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

See also  संभल दुष्कर्म पीड़ित हत्याकांड में बड़ा खुलासा; युवती को सगे भाइयों ने मां और मामा के सहयोग से मारी थी गोली

अकबरपुर बस स्टेशन के पास उक्त वाहन ट्रैफिक पुलिस की नजर में आ गया और ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए मॉडिफाई किए वाहन को सीज कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने जुर्माना लेकर उक्त वाहन को रिलीज कर दिया. लेकिन उसे यूज ना करने की हिदायत दी.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से चौकसी बढ़ा दी है. रविवार को इसी के तहत अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी दोनों भाई ये कार को पेटिंग के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने मॉडिफाई कार को बरामद कर 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है. मॉडिफिकेशन बिना आरटीओ डिपार्टमेंट के अनुमति के नहीं किया जा सकता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...