Home Breaking News नोएडा में ट्रैफिक का जाल सुधारने के लिए 2 जोन और 7 सर्किल में बंटा Noida, ACP स्तर के अधिकारी संभालेंगे कमान
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में ट्रैफिक का जाल सुधारने के लिए 2 जोन और 7 सर्किल में बंटा Noida, ACP स्तर के अधिकारी संभालेंगे कमान

Share
Share

गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने के लिए पूरे ट्रैफिक सिस्टम को पुनर्गठित किया गया है। खास तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यातायात को ध्यान में रखते हुए जिले को दो जोन में बांटा गया है। दोनों जोन में सात सर्किल होंगे। यातायात व्यवस्था को मजबूत और सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव हो कम करने के लिए पुलिस कमिश्नर की ओर से यह फैसला लिया गया है।

दोनों जोन की जिम्मेदारी एसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुनीति ने कहा, दो एसीपी प्रत्येक जोन की देखभाल करेंगे। इनमें आने वाले सर्किल लिए यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) तैनात किए गए हैं। प्रत्येक सर्किल तीन से चार पुलिस स्टेशन क्षेत्रों को कवर करेगा।

Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय

जोन 1 व जोन 2 में आएंगे ये सर्किल

नोएडा क्षेत्र में जोन 1 के तहत चार सर्किल होंगे। इसमें सर्किल 1 में फेज 1, थाना सेक्टर 20, सेक्टर 24 होंगे। सर्किल 2 में सेक्टर 24, सेक्टर 63, फेस 3, सेक्टर 113 और सेक्टर 58 होंगे। सर्किल 3 में सेक्टर 126, सेक्टर 39, एक्सप्रेस होगा। वहीं सर्किल 4 में फेस 2, सेक्टर 49 और सेक्टर 142 होंगे। इसी तरह जोन 2 के अंतर्गत आने वाले ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में तीन ट्रैफिक सर्कल होंगे। इसमें सर्कल 5 में इकोटेक 3, बिसरख, बादलपुर, दादरी, जारचा शामिल हैं। सर्कल 6 में सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा 2 और कासना क्षेत्र हैं। और सर्कल 7 में इकोटेक 1, दनकौर, रबूपुरा और जेवर हैं।

See also  ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल ने क्रिसमस राइड और साइकिल डोनेशन ड्राइव में बच्चों के सपनों को दिये पंख

पांच हजार लोगों पर एक पुलिस कर्मी

जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं। इसमें दो एसीपी, सात इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर, 230 हेड कॉन्स्टेबल और 205 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। नोएडा के यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि पहले, हम आवश्यकता पड़ने पर यातायात कर्मियों को तैनात करते थे। अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे। इससे यातायात संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया, गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग में 8,76,679 वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें 5,32,001 दोपहिया, 2,60,456 चार पहिया (निजी), 2,444 दोपहिया (वाणिज्यिक), 13,041 कैब, 21,395 माल वाहक, 19,055 ऑटो, 10,814 शामिल हैं। ई-रिक्शा, 3,248 बसें, 1,621 स्कूल बसें, 579 एम्बुलेंस, 7,804 ट्रैक्टर, 1,817 तिपहिया (माल) और 2,404 अन्य वाहन शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...