Home Breaking News भगवान शिव को खुश करने के लिए काट ली खुद की गर्दन, फिर युवक का हुआ ये हाल…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भगवान शिव को खुश करने के लिए काट ली खुद की गर्दन, फिर युवक का हुआ ये हाल…

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मंदिर में जाकर भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी गर्द को कटर से रेत दिया. जिससे पूरे मंदिर में खून ही खून बिखर गया. ये देखकर मंदिर में मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं. परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडकिल कॉलेज रेफर कर दिया है. कटर की वजह से गर्दन पर काफी गहरा घाव है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

खबर के मुताबिक ललितपुर के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में रघुनाथ पुरा गांव में रहने वाला दीपक भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है. वो किसी भी हालत में भगवान शिव के दर्शन करना चाहता था. इसी जिद में मंगलवार को दीपक इलेक्ट्रिक कटर लेकर शिव मंदिर में पहुंच गया. इस दौरान मंदिर में कई और भक्त भी मौजूद थे. दीपक वहां बैठ गया और पास बैठे ग्रामीण से कटर का स्विच ऑन करने को कहा, लेकिन इस ग्रामीण ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद दीपक ने खुद ही अपनी गर्दन पर कटर रखा और उसे ऑन कर दिया.

आज का पंचांग 16 अगस्त 2023: अधिक मास अमावस्या, स्नान-दान से पाएं पुण्य, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल

भगवान शिव को खुश करने लिए काटी गर्दन

कटर का स्विच ऑन करते ही दीपक की गर्दन के पीछे का हिस्सा कट गया और खून की तेजधार फूट पड़ा. ये देखते ही आसपास मौजूद लोगों को चीखे निकल गईं और मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ खून ही खून बिखर गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसके परिजनों के सूचना दी, जिसके बाद वो उसे बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरो का कहना है कि युवक की गर्दन पर गंभीर घाव है, उसकी हालत काफी नाजुक है.

See also  IAS अधिकारी रामविलास यादव से दिनभर हुई पूछताछ के बाद एक्शन, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

युवक के बड़े भाई देवराज ने बताया कि वो भगवान शिव को अपनी गर्दन चढ़ाने गया था, जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. वहीं युवक के चाचा का कहना है कि दीपक बहुत बड़ा शिवभक्त था और उनके दर्शन करना चाहता था. भगवान शिव को खुश करने के लिए वो कुछ भी करने की बात तक कह चुका था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...