Home Breaking News बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहराइच में बच्ची को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, फिल्मों की तरह चली खूनी जंग और फिर..

Share
Share

बहराइच के नानपारा रेंज के गिरदा गांव में बुधवार देर शाम घर में खेल रही एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया. मां ने लड़कर उसे तेंदुए से छुड़ाया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बहराइच वन मंडल के नानपारा रेंज का गिरदा गांव जंगल से लगा हुआ है.

घर में घुसा तेंदुआ

बताया जाता है कि बुधवार की शाम छह बजे काजल (5) पुत्री राकेश घर में खेल रही थी. तभी जंगल से निकला तेंदुआ घर में कूद गया। तेंदुआ बच्ची को जबड़े में पकड़कर निकालने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर मां भागी। तेंदुए से लड़ते हुए मां ने बेटी काजल को छुड़ाया। लाठी से मारा। इस पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को सीएचसी नानपारा ले जाया गया।

लड़की की हालत नाजुक

यहां युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन अधिकारी राशिद जमील टीम के साथ गांव पहुंचे। वनकर्मी गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। रेंजर ने बताया कि बच्ची पर हमला भेड़िये का लग रहा है. अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है। तेंदुए ने काजल पर हमला किया और सिर पकड़ लिया। जिससे बच्ची के सिर में तेंदुए के पंजे के गहरे जख्म हो गए हैं. बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

See also  समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा, सीएम योगी ने बजट को सराहा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...