Home Breaking News मां को सबक सिखाने के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, पढ़ें लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी का कबूलनामा
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मां को सबक सिखाने के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, पढ़ें लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी का कबूलनामा

Share
Share

रुड़की : रुड़की के कलियर पिछले दिनों हुए आयान हत्याकांड के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को कोतवाली रुड़की में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कलियर में 17 दिसंबर की रात मुस्कान के बेटे आयान (12) की उसके प्रेमी कासिफ निवासी सीलमपुर नाला दिल्ली ने हत्या कर दी थी। दोनों लिवइन में रह रहे थे।

हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट कर उसने गंगनहर में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र से कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी देहात ने बताया कि कासिफ को मुस्कान के चरित्र पर शक था। उसने बताया है कि मुस्कान के किसी और से भी संबंध हैं। इसके चलते कासिफ ने उसे सबक सिखाने के लिए उसके बेटे की हत्या की।

सूटकेस में शव रख गंगनहर में फेंक दिया था

कलियर में किराये पर रहने वाली एक महिला के प्रेमी ने उसके छोटे बेटे की हत्या कर शव सूटकेस में रख गंगनहर में फेंक दिया था। महिला पिछले नौ साल से लोनी गाजियाबाद निवासी पति से अलग कलियर में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

हालांकि पड़ोसियों के सामने उसने प्रेमी को बड़ा बेटा बता रखा था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपित की धरपकड़ के साथ गंगनहर में शव की तलाश कर रही थी।

16 दिसंबर 2022 की रात मुस्कान का किसी बात को लेकर प्रेमी से झगड़ा हो गया था। गुस्से से डरकर मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई। शनिवार सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा आयान घर पर नहीं था। इसे लेकर जब उसने प्रेमी से पूछा, तो उसने किसी भी जानकारी से इन्कार किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर आयान की तलाश शुरू की।

See also  लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने लगाए संगीन आरोप, कहा- 10 साल तक किया शारीरिक शोषण.... कई बार कराया गर्भपात

देर शाम तक जब आयान नहीं मिला तो महिला ने सीसीटीवी कैमरे देखने की बात कही। यह सुनकर कासिफ उसे चकमा देकर वहां से गायब हो गया। महिला ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर कमरे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसे कासिफ सिर पर एक बड़ा सूटकेस ले जाते दिखाई दिया। इस पर महिला को शक हो गया।

रविवार को गाजियाबाद में रहने वाले मुस्कान के बड़े बेटे तस्लीम ने मां को फोन कर बताया कि कासिफ ने उसे बताया है कि उसने आयान की हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया है। बेटे की बात सुनकर उसके होश उड़ गए।इसके बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...