Home Breaking News सलमान खान ने देर रात किस महिला को दी इंस्टा पर श्रद्धांजलि? कॉमेंट्स में आई सवालों की आंधी, हो रहे ये दावे
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सलमान खान ने देर रात किस महिला को दी इंस्टा पर श्रद्धांजलि? कॉमेंट्स में आई सवालों की आंधी, हो रहे ये दावे

Share
Share

नई दिल्ली। सलमान खान की इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। ऐसे में एक्टर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे है। मंगलवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसके बाद फैंस उनसे सवाल-जवाब करते नजर आए।

सलमान खान ने एक शख्स को दी श्रद्धांजलि

एक्टर ने देर रात एक महिला की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तस्वीर में देख सकते हैं इस महिला के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान नजर आ रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘मेरी प्यारी अद्दू, जब मैं बड़ा हो रहा था तब आपने जो प्यार और सपोर्ट दिया उसके लिए शुक्रिया। हमेशा आपसे प्यार करता था। मेरी प्यारी अद्दू की आत्मा को शांति मिले।’

Aaj Ka Panchang: प्रदोष व्रत आज साथ ही बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग, पढ़िए पंचांग

फैंस पूछ रहे है सवाल

ये महिला कौन हैं, इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है, लेकिन सलमान की इस पोस्ट पर अब्दु रोजिक, जान कुमार सानू, किली पौल ने भी श्रद्धांजलि दी है। इस पोस्ट पर अब फैंस कमेंट कर एक ही सवाल कर रहे है आखिर कौन है ये। तो वहीं कुछ ने श्रद्धांजलि भी दी है। कई लोगों का कहना है कि ये महिला सलमान खान की नैनी रही होगी। हालांकि एक्टर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई है। अब तक इस फिल्म ने भारत 104 करोड़ की कमाई की है। वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करे तो 174 की कमाई की है। इसके अलावा वह जल्द कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।

See also  फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से गदगद हुए सलमान खान, फैंस के लिए शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...