Home Breaking News कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन, समितियों की सिफारिश को अंतिम मंजूरी देगी CWC, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन, समितियों की सिफारिश को अंतिम मंजूरी देगी CWC, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Share
Share

नई दिल्ली। उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir 2022) का आज आखिरी दिन है। इसमें आज राहुल गांधी का संबोधन भी होगा। इस चिंतन शिविर में पार्टी ने अपने में कुछ बड़े बदलाव करने की जो बात कही है, उससे जुड़े सभी मसौदों को आज अंतिम मुहर भी लगाई जाएगी। बता दें कि ये चिंतन शिविर प्रमुख रूप से पांच राज्यों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद आयोजित किया गया था। इस चिंतन शिविर में पार्टी को उन कारणों को जानना था जिसके कारण उसको करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

इस चिंतन शिविर (Congress sankalp shivir 2022) की आखिरी घोषणा को तैयार करने के मकसद से पार्टी ने एक छह सदस्य कमेटी बनाई है। ये कमेटी पार्टी के लिए वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करेगी। बता दें कि ये चिंतन शिविर करीब नौ वर्षों के अंतराल पर आयोजित किया गया है। इस शिविर में पार्टी के 430 नेताओं ने हिस्सा लिया और एक छह सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्‍ताव को चर्चा के लिए छह समितियों के माध्‍यम से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा। इन प्रस्‍तावों में विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया गया है जिसमें, किसान-कृषि, युवा-संबंधी मुद्दे, सामाजिक न्याय और कल्याण और अर्थव्यवस्था शामिल है। इन सभी मुद्दों पर सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल मुख्य मुद्दों में संगठन में युवाओं, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण पर विचार, वन फैमिली वन टिकट का फॉर्मूला, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई आंतरिक चुनाव, किसानों को एमएसपी की गारंटी और संसदीय दल बोर्ड का गठन करना भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूसी कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकती है। पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कहा है कि पार्टी को सुधारों की सख्त जरूरत है और इसके काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट रूप से ये भी कहा है कि पार्टी ने नेताओं को बहुत कुछ दिया है और अब उसको चुकाने की बारी उनकी है।

See also  Accident In Baghpat: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के मामा को पुलिस की गाड़ी ने मॉर्निंग वॉक करते समय कुचल दिया, मौके पर ही मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...