Home Breaking News 10 महीने तक सहा पति और देवर का सितम, अब थाने पहुंच पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

10 महीने तक सहा पति और देवर का सितम, अब थाने पहुंच पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में दहेज की खातिर ससुराल वालों नई नवेली दुल्हन को इतना परेशान किया कि वो थाने जा पहुंची. दुल्हन (Bride) ने आरोप लगाया कि शादी के दिन से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पति उसे जबरन शराब पिलाता है. न पीने पर खाना नहीं देता है. देवर भारतीय सेना में सिपाही है. वो वर्दी का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देता है. 10 महीने तक वो उन लोगों का जुर्म सहती रही.

लेकिन फिर भी उनकी प्रताड़ना का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो वह मदद के लिए थाने आ पहुंची. दुल्हन ने पति सहित ससुराल के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला चिल्ला थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत के दौरान बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी नवम्बर 2022 में कानपुर के नौबस्ता में करवाई थी.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा

महिला का आरोप है कि विदा होकर जैसे ही वो ससुराल पहुंची तो सास, ननद और देवर दहेज में दो लाख रुपये और एक बाइक की डिमांड करने लगे. न देने पर उन्होंने ताना और प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. यहां तक कि ससुरालीजनों ने मारपीट भी शुरू कर दी. देवर कहता है हम फौज में हैं, तुम्हें जान से मार डालेंगे. हम सब कानून जानते हैं. कानून हमारे हाथ में है.

पीड़िता ने आगे बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता है. जबरन शराब पिलाने की कोशिश करते हैं. मना करने पर खाना नहीं देते हैं. 10 महीने बाद तो उसे घर से ही निकाल दिया गया. मजबूर होकर उसे मायके में जाना पड़ा. महिला ने ससुरालीजनों से परेशान होकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में ससुरालीजनों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

See also  वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी बेल अर्जी रद्द

थाना चिल्ला प्रभारी मोनी निषाद ने महिला की तहरीर पर आरोपी 4 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...