ग्रेटर नोएडा: ज़ेवर को कल मिलेगा एक और नायाब तोहफा, 45 करोड़ रूपए के धनराशि से बनने वाले सर्वोदय विद्यालय का होगा भूमि पूजन, समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री असीम अरुण और ज़ेवर विधायक करेंगे भूमि पूजन, विद्यालय में मिलेंगी तमाम फ्री सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री असीम अरुण और जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह कल दिनांक 06 सितंबर 2024 को जेवर विधानसभा में पहले सर्वोदय विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। जेवर विधानसभा के ग्राम दयौरार में 45 करोड़ रुपए की धनराशि से यह विद्यालय बनेगा।
आज दिनांक 05 सितंबर 2024 को जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने स्थानीय लोगों और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायज़ा लिया।
06 सितंबर 2024 को होने वाले भूमि पूजन समारोह में गौतमबुद्ध नगर के सांसद श्री महेश शर्मा जी और राज्यसभा सांसद श्री सुरेन्द्र सिंह नागर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के तकरीबन सैंकड़ों अध्यापक भी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि “इस विद्यालय की स्थापना का मक़सद सामाजिक, आर्थिक दृष्टि से कमजोर व शिक्षा से वंचित, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त आवासीय, खेलकूद व कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराना हैं। विद्यालय में छात्रावास, विद्यालय भवन, खेलकूद के मैदान सहित सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।”
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “प्रदेश सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य, शिक्षा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचना।”