Home Breaking News वाहन की टक्कर से खेरेश्वर हाईवे किनारे पलटा ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वाहन की टक्कर से खेरेश्वर हाईवे किनारे पलटा ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत

Share
Share

लोधा (अलीगढ़)। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव ताजपुर रसूलपुर के पास गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसके नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बागपत व दूसरा बदायूं का है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को स्वजन ले गए।

बदायूं के बिसौली क्षेत्र के गांव आगपुर निवासी सर्वेंद्र व बागपत के बड़ौत क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी सूरज निजी कंपनी में सड़क किनारे फाइबर पाइप लाइन डालने का काम करते थे। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दोनों युवक ट्रैक्टर लेकर गभाना से खेरेश्वर की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर में पीछे पानी का टैंकर लगा था। गांव ताजपुर रसूलपुर के पास हादसा हो गया। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। चर्चा है कि किसी वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, मगर पुलिस ने पुष्टि नहीं की।

इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दोनों युवक निजी टेलीकाम कंपनी में काम करते थे। कंपनी के अधिकारी का नंबर मिला है। लेकिन, फोन बंद है। स्वजन ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। न तहरीर दी है। तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  सीबीआई अदालत ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में 2 लोगों को 4 साल कैद की सजा सुनाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...