Home Breaking News UP के सहारनपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, कई लापता
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP के सहारनपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, कई लापता

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यहां एक धार्मिक कार्य से लौट रहे दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

मौजूद स्थानीय लोगो ने ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तब तक 2 बच्चों और 2 महिलाओं की जान चली गई थी. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए थे. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे की आसपास के लोगो ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. 2 बच्चो व 2 महिलाओं के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जबकी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

हत्या के केस में गवाही देने नहीं आया भूत तो जारी हुआ गैर जमानती वारंट

हादसे में 4 की मौत

ये घटना सहारनपुर के देहात कोतवाली इलाके के बोंदकी की है. हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 4 की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि साल 2022 मे कानपुर में ट्रैक्टर टोली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी.

See also  अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खतरनाक हादसे के बाद कृषि कार्यो के अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में लोगो को लाने ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर खानापूर्ति की. ठोस कार्रवाई ने होने की वजह से लोग आज भी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर लोग आवाजाही कर रहे है और हादसे का शिकार हो रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...