Home Breaking News ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, दो यात्रियों की मौत; कई की हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, दो यात्रियों की मौत; कई की हालत गंभीर

Share
Share

बाराबंकी। बुधवार की भोर चार बजे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कोटवा सड़क ओवरब्रिज के निकट अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्राली पलट गई और उसमें सवार 29 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल लाया। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बदोसराय के अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं। लोग कोतवाली क्षेत्र के लंबौवा में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे।

बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका निवासी मालती अपने पुत्री की बेटी बिट्टू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव के लोग तथा रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबौआ गांव में रामकरन के घर मंगलवार दोपहर आई थीं। देर रात तक कार्यक्रम होते रहे। बुधवार भोर करीब 3:30 बजे सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने-अपने गांव के लिए निकले।

लगभग आधे घंटे की यात्रा के बाद लोग कोटवा सड़क के ओवरब्रिज के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्राली थोड़ी दूर जाकर पलट गई । चीख पुकार सुनकर पास की दुकान में मौजूद मल्ल्हू ने पुलिस को फोन किया । घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रघुवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने राजमार्ग पर पलटे वाहन को किनारे रखवाया तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

See also  यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा: ट्रक ने मारी बस में टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत; 2 दर्जन लोग घायल

तीन लोगों की हुई मौत: अस्पताल में इलाज के दौरान रामकरन की सास कटका निवासी मालती देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश के साथ बालिका शुभी पुत्री अशोक और शांति पत्नी ननकू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल लोग : घायलों में कटरा थाना बदोसराय निवासी सुमिता पत्नी सुबोध धीमान, नंदकिशोर पुत्र अज्ञात, भूरा पत्नी नंदकिशोर, रामचंदर पुत्र दुजई, पुष्पा पत्नी पुष्पेंद्र, मिश्रीलाल, रामचंद्र, सावित्री पुत्री पुष्पेंद्र, जतिन पुत्र पुष्पेंद्र, नन्हा, शिवराज, सतगुर पुत्र जगन्नाथ, लक्ष्मी पुत्री ननकू, शिव देवी पुत्री ननकू, राजरानी पत्नी मैकूलाल, अंजलि पत्नी अनूप, संत राम पुत्र बच्चू, कल्लू पुत्र राम सहारे, अमन पुत्र कल्लू, मैकी पत्नी तीरथ, क्रांति पुत्री कल्लू, ननकू पुत्र मेवालाल, दुर्गेश पुत्र रामसमुझ, नेहा पुत्र कमलेश, भवानी पुर निवासी लालता पुत्र भगवती प्रसाद, सिहामाऊ निवासी राम सिंह पुत्र राम अवतार, बरदारी निवासी बदलू पुत्र भग्गू शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...