Home Breaking News सहारनपुर में व्यापारी के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या की, चल रहा था तलाक का मुकदमा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहारनपुर में व्यापारी के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या की, चल रहा था तलाक का मुकदमा

Share
Share

सहारनपुर। सदर बाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास में रहने वाले जूता कारोबारी के बेटे ने शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी पत्नी को लेकर काफी समय से परेशान था। उसकी पत्नी करीब तीन साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। हाल ही में पत्नी ने दूसरी शादी की थी। तनावग्रस्त जूता कारोबारी के बेटे ने गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह है मामला

आवास विकास निवासी सुरेंद्र ठकराल की शहर के घंटाघर स्थित जूते की बड़ी दुकान हैं। वह एक समाजसेवी भी हैं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद शुभम ठकराल अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात करीब 11 बजे अचानक शुभम ठकराल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। सुरेंद्र ठकराल और बाकी परिवार के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा तो शुभम खून से लथपथ पड़ा था और उनका लाइसेंसी पिस्टल बराबर में पड़ा था, तभी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर तत्काल शुभम को जिला अस्पताल में भिजवाया, लेकिन यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि पत्नी के विवाद में आत्महत्या करना सामने आ रहा है। बाकी जांच चल रही है।

नहीं छोड़ा सुसाइड नोट, लिखता था डायरी

सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। हालांकि वह अपने घर में एक डायरी लिखता था। जिसमें निजी बातें शेयर करता था। उसने अपनी डायरी में भी पत्नी के बारे में खूब लिखा हुआ है। पुलिस ने डायरी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

See also  अफगानिस्तान-पाकिस्तान में भूकंप ने बांटी मौत- कम से कम 21 लोगों की गई जान, भारत में दहशत

इनका कहना है…

अभी तक इस मामले में जूता कारोबारी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि वह तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही है। बाकी जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

– राजेश कुमार, एसपी सिटी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...