Home Breaking News पुरोला में धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी, नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

पुरोला में धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी, नए कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज

Share
Share

उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में मतांतरण की घटना के बाद शुरू हुआ विवाद थामने के नाम नहीं ले रहा है। मतांतरण कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करने को लेकर पुरोला में व्यापारियों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जबकि व्यापारी व हिंदू संगठनों ने जुलूस की पुरोला में धर्मांतरण, विरोध में सड़कों, उतरे व्यापारी, नए कानूनशक्‍ल में विरोध प्रदर्शन किया।

गत 23 दिसंबर को पुरोला के छिबाला गांव में आशा जीवन केंद्र नाम के एनजीओ कार्यालय में प्रार्थना सभा का कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और नेपाल मूल के परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इसकी सूचना भाजपा व हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज

फिर मामला पुरोला थाने पहुंचा। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। हिंदू पक्ष की ओर से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर आशा जीवन केंद्र एनजीओ के संचालक लाजर्स कसनिलृस सहित सात के विरुद्ध मतांतरण की धारा में मुकदमा दर्ज है। जबकि मसूरी स्थित यूनिन चर्च निवासी लाजर्स कसनिलृस की तहरीर पर भाजपा नेता सहित पांच नामजद और 100 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध थाना पुरोला में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बनाया इंटरैक्ट क्लब

इन पर मारपीट, गाड़ी व आशा जीवन केंद्र एनजीओ कार्यालय में तोड़फोड़ और एक धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। वहीं मतांतरण करवाने में सात आरोपितों को पुलिस ने धारा 41 का नोटिस दिया है। जिससे वह न्यायालय के बुलाने पर हाजिर हो जाएं और मुकदमे को भी प्रभावित न करे।

See also  जामा मस्जिद प्रदर्शन : दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, आरोपियों की पहचान की कोशिश तेज

गत रविवार को मतांतरण के मामले में व्यापार मंडल पुरोला की भी बैठक हुई। जिसमें प्रस्ताव पारित किए एनजीओ के नाम पर देवभूमि उत्तराखंड में मतांतरण जैसे कार्य करने को लेकर आक्रोश जताया गया। बैठक में बाजार बंद रखने का भी ऐलान किया गया।

आक्रोश व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपेंद्र असवाल, पपू राणा, अरबिंद खंडूड़ी, विजय गुप्ता, बलदेव रावत, दीपक नौडियाल, अंकित पंवार, रामचंद्र पंवार, सतीश चौधरी, चंद्रमोहन कपूर, सोहन पौखरियाल, अमित सिंह, विकास राणा, सुधीर कुमार, प्रवेश कुमार, सोनू चड्डा, दीपक अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद थे।

युवती के बयानों पर दारोमदार

मतांतरण मामले में अब जांच का दारोमदार नेपाली युवती काजल के बयानों पर टिक गई है। काजल नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी ग्राम की रहने वाली है। हिंदू संगठन के हंगामे पर इसी काजल नामक युवती ने बताया था कि उसको प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए संबंधित एनजीओ कार्यालय बुलाया गया था। किन्तु युवती को पूछताछ के लिए बुलाने पर युवती घर में मौजूद नहीं मिली। जिस कारण अभी तक पुलिस इस मामले में युवती से पूछताछ नहीं कर पाया है। युवती का फोन भी बंद आ रहा है। साथ ही पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...