Home Breaking News मतगणना के दिन नोएडा में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

मतगणना के दिन नोएडा में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी

Share
Share

नोएडा। मतगणना के दिन मंगलवार यानी कल फेज-2 स्थित फूल मंडी के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि सुबह चार बजे से मतगणना समाप्ति तक फूल मंडी परिसर के आसपास आंतरिक मार्गों पर मतगणना से संबंधित वाहनों का छोड़कर अन्य समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

केवल अधिकारी गणों के वाहनों का रहेगा आवागमन

फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक मार्ग के दोनों ओर यातायात का अवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। इस मार्ग से केवल अधिकारी गणों के वाहनों का आवागमन रहेगा।

कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा डीएससी मार्ग पर और ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक मार्ग पर दोनों ओर समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

फूलमंडी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग व एक किमी के दायरे में पार्क नहीं करेंगे। यदि कोई वाहन सार्वजनिक मार्ग पर खड़ा पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा रहेगा यातायात 

  • सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेज-2 की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाएं टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग (ईकोटेक-3) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • भंगेल/जेपी पलाईओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाएं यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • नोएडा शहर/सेक्टर-101, सेक्टर-81 की ओर से सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन एनएसइजेड तिराहा से यूटर्न लेकर एनएसइजेड मेट्रो लाइन के नीचे तिराहा से सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
  • पंचशील/एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड/फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास/सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/ परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला/किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • कुलेसरा से फेज-2 नोएडा की ओर डीएससी मार्ग पर आने वाले सामान्य वाहन हरनंदी पुल तिराहा से बाएं मुड़कर पुश्ता मार्ग होकर बी-ब्लाक सेक्टर-88 चौराहे से होते हुए आगे नयागांव तिराहा सेक्टर-83 व अन्य संपर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • नोएडा शहर की ओर से सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले सामान्य वाहन डीएससी मार्ग पर ककराला तिराहा सेक्टर-80 से बाएं टर्न कर सोहरखा गांव चौक से बिसरख हनुमान मन्दिर गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले सामान्य वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग होकर सेक्टर-83, सेक्टर-87 की ओर जाने वाले सामान्य वाहन सोरखा तिराहा से सेक्टर-76 विश्वकर्मा मार्ग होकर सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के नीचे से गंदा नाले के किनारे होकर एनएसइजेड से यूटर्न कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सेक्टर डेल्टा टू में लगा गंदगी का समस्याओं का अंबार - आलोक नागर

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था 

  • माइक्रो आब्जर्वर, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग फूल मंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर फूल मंडी परिसर के अंदर गेट नंबर-2 के पास खाली मैदान-पार्क में बनी पार्किंग वाहन खड़े कर सकेंगे।
  • मतगणना कर्मी व सहायक वाहनों की पार्किंग फूल मंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर फूल मंडी परिसर में स्थित ब्लाक-दुकान संख्या सी-26 व बी-23 के सामने बने पक्के चबूतरे के मध्य बनी पार्किंग में वाहन खड़ें कर सकेंगे।
  • मतगणना प्रक्रिया-ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए दोपहिया पार्किंग की व्यवस्था फूल मंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर गेट नंबर-2 के निकट ब्लाक-दुकान संख्या-150 से सी-139 फूल मंडी पुलिस चौकी तक कच्ची सड़क पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • नोएडा से आने वाले प्रत्याशी-पार्टी एजेंट के वाहन डीएससी मार्ग पर बने पेट्रोल पंप के पास बने यूटर्न से लेकर होजरी कांप्लेक्स सेक्टर-83 तिराहा से याकूबपुर गांव सेक्टर-83 तिराहा से बाएं टर्न कर कैंट आरओ सेक्टर-88 चौक से साफकान कंपनी तिराहा से यूटर्न कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाएं मुड़कर एसएमसी कंपनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग में वाहन पार्क कर फूल मंडी गेट नंबर-5 से पैदल प्रवेश कर सकेगें।
  • सूरजपुर और कुलेसरा की ओर से आने वाले प्रत्याशी-पार्टी एजेंट के वाहन डीएससी मार्ग पर कुलेसरा हरनंदी पुल से पुश्ता मार्ग होकर साफकान कंपनी से दाएं मुड़कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाहिने मुड़कर एसएमसी कंपनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग में वाहन पार्क कर फूल मंडी गेट नंबर-5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले प्रत्याशी-पार्टी एजेंट के वाहन एल्डिको चौक सेक्टर-93 से व्हाइट टाइगर कंपनी तिराहा सेक्टर-83 मेट्रो लाइन के नीचे से दाएं मुड़कर कैंट आरओ सेक्टर-88 चौक से साफकान कंपनी से यूटर्न कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाएं मुड़कर एसएमसी कंपनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग में वाहन पार्क कर फूल मंडी गेट नंबर-5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...