Home Breaking News नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ट्रक से टकराई, आधे घंटे तक कार में फंस कर युवक की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ट्रक से टकराई, आधे घंटे तक कार में फंस कर युवक की मौत

Share
Share

नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार डिजायर कार ट्रक के पीछे जा टकराई। इस दौरान कार में सवार युवक करीब आधे घंटे तक कार में फंसा रहा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और वहां पर मौजूद लोगों ने उसके शव को भारी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, मृतक की पहचान ऋषभ पाराशर के रुप में हुई है.

ये तस्वीरे विचलित करने वाली है… ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 का रहने वाला ऋषभ पाराशर अपनी डिजायर कार से नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे से परीचौक की तरफ जा रहा था. एक्सप्रेस वे पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है, सेक्टर 147 मेट्रो के पास रोड पर मार्किंग करने वाला ट्रक और कुछ मजदूरों सडक पर सफेद लाइन की मार्किंग कर रहे थे. तभी ऋषभ पाराशर की तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर मार्किंग करने वाला ट्रक से जा टकराई. कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. ऋषभ गाड़ी के अंदर ही फंस गया। वहां पर मौजूद लोग उसे को बचाने प्रयास किया और नॉलेज पार्क थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, कड़ी जद्दोजहद के बाद उसे कार से बाहर निकाला गया। लेकिन ऋषभ पाराशर मौत हो गई थी।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा आनंद मोहन की रिहाई का मामला, जी कृष्णैया की पत्नी ने दायर की याचिका

जिस समय यह हादसा हुआ उसके बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा गाड़ी को साइड करा दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार वालों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।

See also  नोएडा प्राधिकरण का सबसे बड़ा घोटालेबाज अफसर क्या कभी पकड़ा जाएगा?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...