गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार दोपहर को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आज यहां दोपहर में ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई।
स्टेशन अधीक्षक केके त्यागी ने बताया है कि ईमयू चिपयाना स्थित लोको शेड की ओर जा रही थी, उसी वक्त पटरी से उतर गई।
आज का पंचांग, 27 JUNE 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवियोग
जब पटरी से उतरी ट्रेन तो कोई नहीं था आसपास
यह गनीमत रही कि पटरी से उतरते समय आसपास कोई नहीं था और किसी बड़ी गाड़ी का आवागमन भी नहीं था। इसी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
रेलवे अभियंताओं की टीम ट्रेन को पटरी पर लाने की मशक्कत कर रही है और कुछ ही देर में ट्रेन को लोको कार शेड में मरम्मत के लिए भेजा जाएगा।