Home Breaking News यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 13 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे मिला क्या जिम्मेदारी?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 13 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे मिला क्या जिम्मेदारी?

Share
Share

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार की रात 13 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बार प्रतीक्षारत रहे के. विजयेंद्र पांडियन और मिनिष्ती एस को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. जहां के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, यूपी वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारियां मिली हैं. वहीं मिनिष्मती एस को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी शासन के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा अनिता यादव को प्रतीक्षारत रखा गया है. आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एम. अरून्मोली को दी गई है, जो वर्तमान में गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी हैं.

आकांक्षा राणा को कुम्भ मेले की जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने कुम्भ मेला प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी आकांक्षा राणा को दी है. वह इस समय अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी और अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी निभा रही हैं. बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर को यूपी शासन के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

इन जिलों के CDO बदले

यूपी सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. वहीं चीनी मिल्स संघ की जिम्मेदारी नवनीत सेहरा को दी गई है, जोकि वर्तमान में प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी हैं. कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जोकि वर्तमान में बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट हैं.  कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अबतक प्रतीक्षारत रहे अरविंद सिंह को राजस्व परिषद का अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाया गया है.

See also  अनोखी प्रेम कहानी: बुआ-भतीजी को चाचा-भतीजे से प्यार, बोलीं- बालिग हैं साहब, करा दीजिए हमारी शादी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...