Home Breaking News अमरोहा में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन की हालत नाजुक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमरोहा में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन की हालत नाजुक

Share
Share

अमरोहा। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बरात में शामिल होकर घर लौट रहे दो सगे भाई व मासूम बेटी समेत पांच लोगों मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। एक बाइक पर दो मासूम बच्चों समेत छह लोग सवार थे। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से स्वजन में चीख पुकार मची है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

हादसा हसनपुर अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर मोड़ के नजदीक सोमवार देर शाम हुआ। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर निवासी चमन सिंह की बरात सोमवार सुबह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक गई थी। बरात में शामिल होकर गांव निवासी सतपाल बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक पर सतपाल के साथ उनके भाई नरेश, बिजेंद्र एवं बिजेंद्र की पांच वर्षीय बेटी छवि, सतपाल का मासूम बेटा लवकुश तथा गांव के फूल सिंह सवार थे। जबकि विपरीत दिशा से आई बाइक पर आकाश व कपिल निवासी मुहल्ला काला शहीद हसनपुर सवार थे।

दोनों बाइक की आदमपुर थाना क्षेत्र में बनखंडी देवी आश्रम के समीप आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें फूल सिंह (55), नरेश (35), सतपाल (22), छवि पांच वर्ष तथा दूसरी बाइक सवार आकाश (26) की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गुरैठा गांव में हलचल मच गई। रोते बिलखते हुए परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे। मृतकों के स्वजन का रोते रोते बुरा हाल है। विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने मौके पर पहुंचकर स्वजन को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। घायल बिजेंद्र, कपिल व लवकुश को प्राथमिक उपचार के बाद रहरा सीएचसी से हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।

See also  कर्नाटक में 10वीं तक के स्कूल खुले, लेकिन हिजाब पहनने वाली छात्राओं को नहीं मिली एंट्री

हसनपुर सीओ सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि दो बाइक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Share
Related Articles