ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेलने के दौरान एक बच्ची कार के अंदर बंद हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। स्वजन आसपास तलाश करते रहे। करीब चार घंटे बाद शव कार से बाहर निकाला गया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा निवासी मतीन टैक्सी चालक है। शुक्रवार की सुबह वह सवारियों को छोड़कर 11 बजे अपने घर लौटा था। उसने अपनी कार को घर से कुछ दूरी पर में खड़ा कर दिया था। इसी दौरान उसकी चार वर्षीय बेटी फिजा खेलते खेलते कार के अंदर चली गई। इसका किसी को पता नहीं चला।
बच्ची के नजर नहीं आने पर उसकी तलाश की गई। जब तलाशते हुए स्वजन चार घंटे बाद कार के पास पहुंचे तो बच्ची सीट पर मृत पड़ी थी। यह देख स्वजन में चीख-पुकार मच गई। परिवार की गैरमौजूदगी में बच्ची कार में चली गई थी और कार का गेट अंदर से बंद हो गया। किसी को यह पता नहीं था कि वह कार में है।