Home Breaking News Yamuna Expressway पर सफर हुआ महंगा, 1 सितंबर से नई दरें होंगी लागू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

Yamuna Expressway पर सफर हुआ महंगा, 1 सितंबर से नई दरें होंगी लागू

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) का सफर एक सितंबर से महंगा होने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण बोर्ड की 74 वीं बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी के जेपी इंफ्राटेक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

अगर आप वर्तमान में ग्रेटर नोएडा से कार से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आगरा जा रहे हैं, तो अभी आप को 415 रुपये टोल देना होता है, लेकिन एक सितंबर से 431.50 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

वाहनों में बढ़ेगा किराया 

नई दरों में दोपहिया व ट्रैक्टर के लिए शुल्क यथावत रहेगा। विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए 10 पैसे से लेकर एक रुपये पांच पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई दरों के लागू होने पर एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले यात्री वाहनों में किराया भी बढ़ना तय है।

यमुना एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रही कंपनी जेपी इंफ्राटेक ने फरवरी में 2022-23 के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आइआइटी दिल्ली के सुझावों पर काम पूरा न होने से इस पर फैसला नहीं हुआ था।

एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन गुजरते हैं करीब 30 हजार वाहन

प्राधिकरण बोर्ड ने 74वीं बैठक में टोल बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है। जीरो प्वाइंट से आगरा तक की दूरी 165 किमी है। बता दें, एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं।

प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक सितंबर से नई दरें लागू होंगी। एक्सप्रेस-वे पर हादसों की रोकथाम के लिए आइआइटी दिल्ली से सुरक्षा आडिट कराया गया था।

आइआइटी ने एक्सप्रेस-वे पर दोनों सड़कों के बीच की जगह के दोनों ओर क्रैश बीम बैरियर लगाने, रंबल स्ट्रिप, स्पीड गन, चालान व्यवस्था को प्रभावी बनाने समेत कई सुझाव दिए थे। अधिकतर सुझावों पर काम पूरा हो चुका है। इसलिए टोल टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है।

See also  गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बनने की चाहत में टीचर को गोली मारी, रील बनाने वाले दोनों छात्र गिरफ्तार

मथुरा के लिए देने होंगे 286 रुपये

कार से ग्रेटर नोएडा से जेवर जाने के लिए वर्तमान में 90 रुपये टोल टैक्स लगता है। एक सितंबर से यह 93.8 रुपये हो जाएगा, जबकि अलीगढ़ के लिए 120 रुपये के बजाय 124.8 रुपये और मथुरा के लिए 275 रुपये के बजाय 286 रुपये टोल टैक्स देना होगा। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 431.5 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...