Home Breaking News कई बार रिश्‍ता तोड़ने की कोशिश, और भी लड़कियों से थे सौरभ के संबंध! शिल्‍पा सुसाइड केस का सच क्‍या है?
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

कई बार रिश्‍ता तोड़ने की कोशिश, और भी लड़कियों से थे सौरभ के संबंध! शिल्‍पा सुसाइड केस का सच क्‍या है?

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड साेसायटी में हुई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की डिप्टी मैनेजर शिल्पा की मौत के मामले में नया मोड़ आया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है, जबकि मृतका के पिता ने शिल्पा के लिवइन पार्टनर आइआरएस अधिकारी सौरभ पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं पुलिस को कमरे से एक डायरी मिली है। डायरी में तीन पन्ने अलग मिले हैं। जिन पर शिल्पा ने सुसाइड नोट लिखा है। नोट में सौरभ पर धोखा देने, इस्तेमाल करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट काे फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मूलरूप से जिला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के गाटा क्वार्सी की 36 वर्षीय शिल्पा गौतम भेल में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। वह वर्तमान में सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में रहती थीं।

तीन साल से सौरभ मीणा के साथ लिवइन में थीं शिल्पा

वह पिछले तीन वर्ष से 2016 बैच के आइआरएस अधिकारी सौरभ मीणा के साथ लिवइन में थीं। मूलरूप से राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव नशवारा के सौरभ मीणा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर-8 स्थित फ्लैट में रहते हैं।

शनिवार दोपहर शिल्पा मिलने के लिए सौरभ के पास उनके फ्लैट पर आई थीं। शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि शिल्पा ने फ्लैट के दूसरे कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान सौरभ फ्लैट में ही मौजूद था। सोसायटी की सिक्योरिटी की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई।

See also  अब दर्जी की बेटी भी बनेगी डॉक्टर, NEET UG 2024 में ऐसे मारी बाजी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिल्पा के पिता ओमप्रकाश गौतम ने सौरभ के खिलाफ हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने सौरभ को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

वर्ष 2021 में हुआ था शिल्पा का तलाक

डीसीपी ने बताया कि शिल्पा गौतम की पहले एक शादी हो चुकी है। वर्ष 2021 में उनका तलाक हुआ था। उसके बाद वो अकेली रहने लगी थीं। डेटिंग एप के जरिये मुलाकात सौरभ मीणा से हुई थी। इसके बाद दोनों ने मिलना शुरू किया। बीते कुछ समय से दोनों में दूरियां बढ़ने लगी थीं।

कुछ समय पहले ही सौरभ डिप्टी मैनेजर के सेक्टर-78 स्थित फ्लैट पर गया था और वह वहां करीब एक सप्ताह रहा। मृतका के पिता का आरोप है कि सौरभ मीणा ने शिल्पा को झांसे में लिया। इसके बाद उसका गर्भपात भी कराया। जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं।

वो सौरभ से शादी करना चाहती थी। इसके लिए ही वह शनिवार को बात करने के लिए सौरभ के फ्लैट पर गई थीं। आरोप हैं कि सौरभ का शिल्पा के अलावा कई अन्य युवतियों से भी संपर्क था। वह अन्य लड़कियों के साथ भी छल कर रहा था। सौरभ के फ्लैट पर महंगी शराब की बोतल भी मिली हैं।

सौरभ के भाई आइएएस और बहन हैं आइआरएस

डीसीपी ने बताया कि सौरभ का चयन वर्ष 2015 में पंजाब कैडर के आइपीएस के लिए भी हुआ था। कुछ माह बाद ही त्याग पत्र दे दिया था। इसके बाद वर्ष 2016 में वह आइआरएस बना। वर्तमान में वह दिल्ली में आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर है। इसके अलावा उसके बड़े भाई आइएएस और बहन भी आइआरएस हैं।

See also  खनन रोकने गए सिपाही पर हमले के मामले में सीएम धामी सख्त, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

सौरभ ने घर के सदस्यों को शिल्पा गौतम के बारे में जानकारी नहीं थी। वहीं पुलिस सौरभ के मोबाइल का डाटा भी रिकवर करा रही है। इसके अलावा उसके इंटरनेट मीडिया के अकाउंट भी खंगाल रही है। साथ ही उसके करीबियों से भी पूछताछ करेगी। जिससे मृतका की मौत की वजह का सही कारण पता चल सके।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...