Home Breaking News पति की नाइट पार्टियों से परेशान महिला का सुसाइड: 2 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती की; निकाह के लिए हिंदू से बनी थी मुस्लिम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पति की नाइट पार्टियों से परेशान महिला का सुसाइड: 2 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती की; निकाह के लिए हिंदू से बनी थी मुस्लिम

Share
Share

वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के दक्षिणी ककरमत्ता में बुधवार की सुबह रुखसाना बानो (32 वर्ष) नामक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी ककरमत्ता निवासी शमशेर खान का फेसबुक पर पश्चिम बंगाल निवासिनी शिवलीबाग नामक युवती पुत्री काशीनाथ साहू से प्रेम हो गया और दो वर्ष पूर्व उसने शिवली बाग से निकाह कर और उसका नाम बदल कर उसके साथ दक्षिणी ककरमत्ता में अपने निजी मकान में रहने लगा।

मृतका के देवर ने दी ये जानकारी

मृतका के देवर अरमान खान ने बताया की भाई शमशेर खान बीती रात पार्टी में गया हुआ था और रात्रि में 11:00 बजे मृतका ने पति को फोन किया पति के न आने पर वह अपने कमरे में चली गई। भाई अरमान खान ने बताया की भाई शमशेर के भोर में तीन बजे वापस आने पर उसने दरवाजा खोला और अपने कमरे में सोने चला गया और भोर में 4:30 पर वह अजान के लिए जागा तो देखा कि स्टोररूम व बाथरूम दोनो के रास्ते का दरवाजा बंद है। उसने दरवाजा खटखटया लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने परिवारवालों को उठाया और उन लोगो ने पीछे के रोशनदान से सीढ़ी लगाकर देखा तो मृतका रुखसाना उर्फ शिवली दीवार में हुक के सहारे साड़ी से फांसी लगाए हुए थी जिस पर पुलिस को सूचना दी गयी।

मृतका की पहले भी शादी हो रखी थी

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बी एल डब्लू चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दे दी। चौकी इंचार्ज बी एल डब्लू अनुराग मिश्रा ने बताया कि इनका विवाह दो वर्ष पूर्व फेसबुक के जरिये हुआ था और मृतका को पांच वर्ष की लड़की अनन्या उर्फ हिना पहले पति से थी और शमशेर से डेढ़ वर्ष का पुत्र सोहेल खान है। पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दे दी है। वहीं घटनी का सभी एंगल से जांच की जा रही है।

See also  जज बनकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को फंसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...