Home Breaking News सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने लगाई फांसी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक 11वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. आरोप है कि एक 10 वीं के छात्र ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी. इस वजह से छात्रा ने परेशान हो यह खौफनाक कदम उठाया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव का है

छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी ने अपनी जान दे दी, क्योंकि उसके गांव का रहने वाला लड़का उसे ब्लैकमेल करता था. फेसबुक पर मैसेज के साथ उसकी फोटो वायरल कर रहा था. परिवार की बदनामी के डर से नाबलिग ने घर मे फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. छात्रा के परिजनों का आरोप यह भी है कि कई बार लड़के के घरवालों को समझाया. लेकिन उल्टा जान से मारने की धमकी देते थे. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सऊदी अरब से आई कॉल

दो लड़के किशोरी को करते थे परेशान

मृतका के पिता ने बताया कि दो लड़के उनकी बेटी को परेशान करते थे. 10वीं में पढ़ने वाला अंचल कुमार (18 वर्ष) पुत्र शिवराम सिंह अपने दोस्त ओंकार पुत्र अजब सिंह के साथ मिलकर छेड़खानी करता था. इसका उसने कई बार विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानते थे. दो दिन पहले ही उन्होंने बेटी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. इससे बाद वह तनाव में रहती थी.

See also  30वीं बार हासिल किया एंडरसन ने टेस्ट में 5 विकेट

पुलिस ने किशोरी के शव को फंदे से उतारा

हर दिन की भांति शनिवार रात को उसने खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गई. अगले दिन जब सुबह देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो उसका दरवाजा खटखटाया गया. फिर बाद में खिड़की से देखा गया तो वह फंदे पर लटकी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने किशोरी के शव को फंदे से उतारा.

घर मे कोहराम मच गया

किशोरी की मौत की खबर लगते ही घर मे कोहराम मच गया. वहीं, घटना से नाराज परिवार के लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव करअपना विरोध जताया. इसके बाद पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़के को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया. डिप्टी एसपी बिधूना महेंद्र पाल ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लड़की के परिजनों ने एक लड़के पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने तत्काल समुचित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लड़के की गिरफ्तारी कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...