Home Breaking News हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग, करंट में चालक की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग, करंट में चालक की मौत

Share
Share

दादरी : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक का ऊपरी हिस्सा ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। ट्रक के टायरों में आग लग गई। ट्रक के बाहर उतरते ही चालक भी आग की चपेट में आ गया। चालक की जलकर मौत हो गई। आधे घंटे में शव पूरी तरह से जल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शव के कुछ हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर के खानपुर निवासी अनमोल ट्रक चलाते थे। बुधवार रात वह ट्रक लोड कराने के लिए जीटी रोड बिश्नूली स्थित फैक्ट्री में आए थे। लोड कराकर ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वही ट्रक के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से ट्रक का ऊपरी हिस्सा संपर्क में आ गया। जैसे ही अनमोल फैक्ट्री से जरूरी दस्तावेज लेने के लिए जमीन पर उतरा, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही चालक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। टायर में लगी आग की चपेट में चालक आ गया। उसका शरीर का अधिकतर हिस्सा जल गया।

जिलाधिकारी से कर चुके शिकायत

गो रक्षा हिदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि वह पूर्व में ही जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके है। जीटी रोड पर विद्युत तार नीचे लटके हैं। सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर खुले हैं। विद्युत पोल पर लगे बाक्स खुले हुए हैं। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। सड़क किनारे खड़े खंभों का कुछ हिस्सा खुला है जो कि ढका नहीं गया है। विद्युत विभाग से लेकर जिला प्रशासन सोया हुआ है।

See also  मेलबर्न टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, इंग्लैंड खेमे के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले

स्वजन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

– रविद्र कुमार, बादलपुर कोतवाली प्रभारी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...