Home Breaking News ट्रक ने मारी टक्‍कर, बाइक घसीटकर ले गया और फिर लगी आग, पुलिस दंपती जिंदा जले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रक ने मारी टक्‍कर, बाइक घसीटकर ले गया और फिर लगी आग, पुलिस दंपती जिंदा जले

Share
बाइक
Share

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत पति-पत्नी की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़े थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया.  इसके बाद पति-पत्नी ट्रक में फंस गए. फिर काफी दूर तक ट्रक उन्हें घसीटता चला गया और एक पेड़ से टकरा गया. पेड़ से टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई. इस आग में झुलसकर  पति-पत्नी की मौत हो गई.

इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से भागने में कामयाब रहे.  बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक पति पत्नी दोनों सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात थे. यह घटना दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे-58 की है. सिपाही दंपति की पहचान सरसावा निवासी सिपाही सुधीर और सोनिया के रूप में की गई.

ड्यूटी पर जा रहे थे पति-पत्नी

दोनों बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान थोड़ी देर रेस्ट के लिए हाइवे पर स्थित जौली कट पर सड़क किनारे रुक गए. तभी हरिद्वार की ओर से रोड़ी बजरी लोड एक ट्रक रेत से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया. फिर ट्रक ने सिपाही दंपति को धक्का मार दिया. इस टक्कर से दोनों ट्रक में फंस गए और उसके साथ घिसटते चले गए.

पेड़ से टक्कर के बाद ट्रक में लग गई आग

आगे जाकर ट्रक एक पेड़ से टकरा गया और उसमें आग लग गई. आग से झुलसकर दोनों की वहीं पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह 8:30 के आसपास कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र नई मंडी में जो बिलासपुर कट है. वहां एक ट्रक की बाइक से टक्कर हुई है. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई.

See also  चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ट्रक पर पाया काबू

एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. आग बुझाने के बाद ट्रक में फंसे एक महिला और पुरुष के शव को बाहर निकाला गया. संभवत: दोनों पति-पत्नी हैं. इनकी पहचान सुधीर कुमार और सोनिया के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. ट्रक चालक और हेल्पर घटना के बाद फरार हो गए हैं. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...