Home Breaking News अमरोहा में बीजेपी नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आग लगने से जिंदा जलीं, मौत
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमरोहा में बीजेपी नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आग लगने से जिंदा जलीं, मौत

Share
Share

अमरोहा (यूपी)। अमरोहा के नौगावां सादात क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कार और ट्रक की टक्कर में बीजेपी नेता की मौत हो गई है।

भाजपा नेता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, नौगावां सादात क्षेत्र में एक भाजपा नेता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। भाजपा नेता की पहचान सरिता सिंह के रूप में हुई है, जो नूरपुर से अपने घर मुरादाबाद लौट रही थीं।

डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत किया घोषित

जानकारी के अनुसार, जिस दौरान उनकी कार की ट्रक से टक्कर हुई। उसके तुरंत बाद ही कार में आग लग गई। आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज किया केस

वहीं, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता रात करीब एक बजे अपनी कार से नूरपुर से अपने घर मुरादाबाद जा रही थीं। वह अकेली थी और खुद ही कार चला रही थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

आग की चपेट में आने से झुलस गई थी बीजेपी नेता

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीजेपी नेता सरिता सिंह आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई थीं। बता दें कि पुलिस ने उनकी पहचान तब की, जब उनके फोन पर परिवार वालों का कॉल आया। इसके बाद जाकर ही उनकी पहचान हो पाई।

ट्रक चालक का पता लगा रही पुलिस

See also  शेयर बाजार सपाट शुरुआत के साथ खुला, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...