Home Breaking News ट्रंप ने निक्की हेली के पति का उड़ाया मजाक; भारतीय अमेरिकी बोलीं- उन्हें राष्ट्रपति बनने का अधिकार नहीं
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने निक्की हेली के पति का उड़ाया मजाक; भारतीय अमेरिकी बोलीं- उन्हें राष्ट्रपति बनने का अधिकार नहीं

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के दो प्रमुख उम्मीदवारों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। दरअसल, हाल ही में एक चुनावी प्रचार में ट्रंप ने निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाया और चुनाव प्रचार में उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया।

इस पर निक्की हेली काफी बौखला गई और इस पर संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत हेली और उनके पति माइकल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके बाद से अमेरिका की सियासत और गरमा गई है।

ट्रंप ने निक्की हेली के पति पर उठाए सवाल

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग शनिवार को साउथ कैरोलिना में ट्रंप की रैली से शुरू हुई। जहां, ट्रंप ने जाने-अनजाने में निक्की के पति के बारे में सवाल करना शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, “उनके पति कहां हैं? वह यहां नहीं है, उनके पति को क्या हुआ है? वह चले गए हैं।”

निक्की हेली ने दिया करारा जवाब

दरअसल, निक्की हेली के पति अमेरिकी सेना में मेजर हैं और इन दिनों वे अफ्रीका में तैनात हैं। निक्की हेली ने पलटवार करते हुए कहा कि जो इंसान सैन्य परिवारों का अपमान करता है, उसे कमांडर-इन-चीफ होने का कोई अधिकार नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रंप के इस बयान पर हेली ने भी पलटवार किया है। साउथ कैरोलिना में जनता को संबोधित करते हुए हेली ने कहा, “डोनाल्ड, अगर तुम्हें कुछ बोलना है तो मेरे मुंह पर बोलो न कि मेरे पीठ पीछे, बहस के मंच पर आओ और मेरे सामने बोलो।” उन्होंने कहा, “मुझे माइकल की सर्विस पर गर्व है। सभी सैन्य परिवार जानते हैं कि यह एक बलिदान है। मैं लंबे वक्त से इस तथ्य पर बात करती आ रही हूं कि हमें 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं की मानसिक योग्यता का परीक्षण कराना चाहिए।”

See also  ट्रंप का एक और बड़ा फैसला, इन चार देशों के 5 लाख लोगों को तुरंत छोड़ना होगा अमेरिका! कहीं इसमें भारतीय तो नहीं, जानें

‘आपको कमांडर-इन-चीफ होने का अधिकार नहीं’

हेली ने एक पोस्ट में कहा, “माइकल, अमेरिका के लिए अफ्रीका में तैनात हैं और इसके बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं। जो व्यक्ति लगातार सैन्य परिवारों के बलिदान का अपमान करता है, उसे कमांडर-इन-चीफ होने का कोई हक नहीं है।”

हेली ने कहा, “वह हमेशा मेरे लिए चट्टान रहे हैं। हम दोनों ने सेवा का जीवन जीया है और इसलिए जब वह तैनाती के लिए जाते हैं, तो मेरा समर्थन पूरी तरह से उनके साथ है। अगर मैं राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रही हूं, तो उनका समर्थन पूरी तरह से मेरे साथ है।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...