Home Breaking News एसआई बताकर परिवहन भवन में घुसने की कोशिश, फर्जी परिचय पत्र दिखाकर झाड रहा था रौब, गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

एसआई बताकर परिवहन भवन में घुसने की कोशिश, फर्जी परिचय पत्र दिखाकर झाड रहा था रौब, गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाने के बाद खुद को पीएसआइ बताकर परिवहन भवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को असली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया है। आरोपित हरियाणा निवासी सुधीर कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार शाम परिवहन भवन के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा इंचार्ज अवतार सिंह खड़े थे। इस बीच एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस का नकली पहचान पत्र दिखाकर भवन में प्रवेश करने की कोशिश करने लगा।

अवतार सिंह ने उसे रोक लिया और जांच करने के लिए कहा। इस बीच वह खुद को अशोक विहार थाने में पीएसआइ के पद पर तैनात होने की बात कहने लगा, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसे संदिग्ध मानते हुए मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि वह नकली पहचान पत्र दिखा रहा था और उसका असली नाम सुधीर है।

पूछताछ में पता चला कि सुधीर कई जगहों पर रौब दिखाने के लिए नकली पहचान पत्र दिखाता था। वह लंबे समय से इस आई कार्ड से लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दूरदर्शन कर्मचारी का मोबाइल झपटा

लुटियन दिल्ली इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार रात को दूरदर्शन के एक कर्मचारी के मोबाइल झपटकर फरार हो गए। मामले में तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार, लोधी कालोनी निवासी ओम प्रकाश यादव दूरदर्शन में काम करते हैं। मंगलवार रात साढ़े 10 बजे वह दूरदर्शन भवन से बाहर निकले, इस दौरान उनके हाथ में उनका आइफोन-12 प्रो था।

See also  अखिलेश को बड़ा झटका देगी भाजपा, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा आज बीजेपी में होंगी शामिल

तिलक मार्ग पर जैसे ही वे पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका आइफोन झपटकर इंडिया गेट की तरफ फरार हो गए। उसके बाद उन्होंने तिलक मार्ग थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत दी। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल और बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर बदमाशों का पता लगा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...