Home Breaking News फिर से कांपी तुर्किये की धरती, 5.6 तीव्रता का आया भूकंप, कई इमारतें जमींदोज
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

फिर से कांपी तुर्किये की धरती, 5.6 तीव्रता का आया भूकंप, कई इमारतें जमींदोज

Share
Share

अंकारा। तुर्किये में आया विनाशकारी भूकंप बहुत कुछ तबाह कर चूका है, वहीं एक बार फिर 5.6  तीव्रता के भूकंप ने सोमवार को दक्षिणी तुर्किये को हिला दिया है। तीन हफ्ते बाद इस भूकंप ने एक क्षेत्र को तबाह कर दिया, जिसके कारण कुछ पहले से ही क्षतिग्रस्त इमारतें गिर गईं और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

EMSC ने बताई भूकंप की गहराई

यूरोपीय-मेडिटेरियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा कि सोमवार को पूर्वी तुर्की में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। एमएससी ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की थी।

हर साल आयोजित होगी पीसीएस परीक्षा, आयोग ने लिया फैसला

देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) के प्रमुख यूनुस सेजर ने संवाददाताओं को बताया कि भूकंप के कारण अन्य 69 लोग घायल हो गए, जो मलत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था। साथ ही दो दर्जन से अधिक इमारतें धराशायी हो गईं हैं। आपको बता दें कि अभी 25 फरवरी को भी मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

मलबे में पिता और पुत्री फंसे

येसिलीर्ट के मेयर मेहमत सिनार ने हैबरटर्क टेलीविजन को बताया कि कस्बे में एक चार मंजिला इमारत के मलबे में एक पिता और पुत्री फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग क्षतिग्रस्त इमारत में सामान लेने के लिए घुसी थी।

विनाशकारी भूकंप में अब तक 50 हजार से ज्यादा की मौत

6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने चारों तरफ तबाही मचा दी। इसमें मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्किये में 44 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

See also  'पत्नी का शराब पीना पति से क्रूरता नहीं..', तलाक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...