ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने खुलासा करते हुए कहा है कि एक निर्देशक ने उनसे मंदाकिनी जैसी भूमिका निभाने की अपील की थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
जानिए क्या ट्विंकल खन्ना ने कहा
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बताया है कि एक फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें सुझाव दिया था कि मूवी के एक गाने में ‘मंदाकिनी’ जैसी भूमिका को वो निभाए. साथ ही उनको पारदर्शी कपड़े पहनने के लिए भी कहा था.निर्देशक की इस बात पर ट्विंकल खन्ना नाराज हो गई थीं. इसके बाद निर्देशक ने उनसे कभी बात नहीं की थी.
वहीदा रहमान से की ट्विंकल ने की थी बात
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिए एक इंटरव्यू में किया है. ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि उस वक्त मैं सफेद कुर्ता पहने थी और बारिश के गाने के लिए तैयार हो रही थी. लेकिन उसी वक्त निर्देशक मेरे पास आए और उन्होंने शॉल लपेट रखी थी. वह भी काफी हद तक गुरुदत्त बनने का प्रयास कर रहे थे.
निर्देशक ने पास आकर कहा कि मैं गाने में मंदाकिनी की तरह से दिखूं और मैंने उनको कहा पहली बार तो मैं आपको ‘ना’ कहूंगी. दूसरी बार मैं आपसे यह कहूंगी कि आप राज कपूर नहीं है. इसके बाद ट्विंकल ने निर्देशक से फिर कभी बात नहीं की और उनके साथ कोई भी फिल्म भी नहीं की.
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने मेला फिल्म के एक गाने के बारे में बात की है. इस गाने में वह पानी में डांस करती दिखाई दी थीं आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था जो कि शाल पहले नजर आते थे. आपको बता दें कि मेला में ट्विंकल के अलावा आमिर खान भी लीड रोल में थे. हालांकि इस फिल्म ने पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया था. आज ट्विंकल अपने बच्चों के साथ समय बिताती हैं और फिल्मों से एक दम से दूर हैं.
- # bollywood
- # entertainment
- # Entertainment Movies Bollywood
- # Mandakini rain song
- # Twinkle Khanna
- # Twinkle Khanna Mandakini like rain song
- # Twinkle Khanna rain song
- # Twinkle Khanna slams director
- # Twinkle Khanna transparent song
- # अक्षय कुमार
- # ट्विंकल खन्ना
- # ट्विंकल खन्ना बारिश गाना
- # फिल्म मेला बारिश गाना