Home Breaking News ‘ऑफिस आ रहे हैं तो घर लौट जाएं’, कर्मचारियों को ट्विटर का फरमान; शुरू हुई मस्‍क की कॉस्‍ट कटिंग
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑफिस आ रहे हैं तो घर लौट जाएं’, कर्मचारियों को ट्विटर का फरमान; शुरू हुई मस्‍क की कॉस्‍ट कटिंग

Share
Share

नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) में जल्द ही 50 फीसदी कर्मचारियों की छटनी की जाएगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने आते ही कई झटके देना शुरू कर दिए हैं। टि्वटर में बदलाव का दौर जारी है। टॉप के लगभग सभी अधिकारी हटाए जा चुके हैं और अब बारी निचले स्तर के कर्मचारियों की है।

कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी। कर्मचारियों को एक ईमेल में, सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे (दोपहर 12 बजे EDT/1600 GMT) कर्मचारियों को सूचित करेगी।

एक ईमेल मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्‍ते में हैं तो घर लौट जाइए।’

गुरुवार को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया, ‘ट्विटर को स्वस्थ रास्ते पर लाने के हमारे प्रयासों के तहत, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या को  कम करने की प्रक्रिया से गुजरेंगे।’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारी जो छंटनी से प्रभावित नहीं हैं, उन्हें उनके कार्य ईमेल पते के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

प्रदूषण के चलते नोएडा में आज से 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश

Twitter ऑफिस अस्थायी रूप से रहेगा बंद

ट्विटर ने अपनी ई-मेल में कर्मचारियों से साफ कहा है कि ऑफिस को अस्‍थायी रूप से बंद किया जा रहा है और सभी एक्‍सेस वाले आईकार्ड को सस्‍पेंड कर दिया गया है, ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा ट्विटर के सिस्‍टम और यूजर्स के डाटा को भी सुरक्षित करने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि मस्‍क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है और इसका अधिग्रहण पूरा करने के बाद से ही लगातार बदलाव चल रहा है।

See also  देश के लिए खतरनाक PFI का 'तुर्की लिंक', सूफी बोर्ड चाहता है पूरी जांच

ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर

बता दें कि एक दिन पहले ही एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी। भारतीय रुपये में 660.63 रुपये अब ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter Deal) को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है।

एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को संभाली कमान

एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद ही सबसे पहले  मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...