Home Breaking News ट्वीटर के बोर्ड को दूसरे बोलीदाताओं से चिंतित होना चाहिये, मुझसे नहीं : मस्क
Breaking Newsव्यापार

ट्वीटर के बोर्ड को दूसरे बोलीदाताओं से चिंतित होना चाहिये, मुझसे नहीं : मस्क

Share
Share

सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि ट्विटर के बोर्ड को उनके विषय में कम बल्कि दूसरे संभावित बोलीदाताओं के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए। दरअसल, वह अपने एक फालोवर द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे, जिसने मस्क से कहा था कि ट्विटर के बोर्ड ने कंपनी में उनकी हिस्सेदारी कम करने की धमकी दी है।

मस्क ने लगाई थी 4300 करोड़ डॉलर की बोली

मस्क ने 4,300 करोड़ डॉलर (वर्तमान भाव पर 3.22 लाख करोड़ रुपये । 54.20 डॉलर प्रति शेयर) में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। हालांकि, कंपनी में शेयरधारक और सऊदी प्रिंस अलवलीद बिन तलाल ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया था कि प्रस्तावित पेशकश कंपनी का सही मूल्यांकन नहीं है।

एलन मस्क के पास है ट्विटर की 9.2% हिस्सेदारी

ट्विटर में एलन मस्क की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले एसेट मैनेजमेंट फर्म वैनगार्ड ग्रुप ने यह जानकारी सार्वजनिक करके सबको चौंका दिया था कि उसके पास ट्विटर की 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, इस दावे की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बता दें कि वैश्विक निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ट्विटर बोर्ड को एलन मस्क के अधिग्रहण प्रस्ताव को नहीं मानने की सलाह दी थी।

एलन मस्क का ‘प्लान बी’

ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर एलन मस्क बहुत शिद्दत से जुटे हुए हैं। वह उन निवेशकों से बात कर रहे हैं, जो माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया में उनका साथ दे सकते हैं।

See also  सेट से दीपिका पादुकोण ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ऐसे-ऐसे कर रहे कमेंट

न्यूयार्क पोस्ट ने हाल ही में सूत्रों के हवाले से बताया था कि साझेदारों के नामों का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है। इसे मस्क का ‘प्लान बी’ के रूप में देखा जा रहा है, जिसका जिक्र उन्होंने बीते गुरुवार को एक टॉक शो में किया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...