Home Breaking News Twitter के नए बॉस Elon Musk ने ‘एक्टिविस्ट’ के सिर फोड़ा छंटनी का ठीकरा, बोले- इन्हीं की वजह से घटी कमाई
Breaking Newsव्यापार

Twitter के नए बॉस Elon Musk ने ‘एक्टिविस्ट’ के सिर फोड़ा छंटनी का ठीकरा, बोले- इन्हीं की वजह से घटी कमाई

Share
Share

नई दिल्ली। ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर नौकरियों में कटौती के तहत भारत में भी अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर ने आज से वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे। इस बीच, मस्क ने कंपनी की आय में कमी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी।

कई शीर्ष अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

सीईओ और सीएफओ को नौकरी से निकाले जाने के बाद टॉप मैनेजमेंट एक के बाद एक कई अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। ट्विटर ने शुक्रवार से कंपनी की ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने का एलान किया था। ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि ‘छंटनी शुरू हो गई है। कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।’

भारत में भी हो रही छंटनी

छंटनी से ट्विटर की भारतीय टीम का एक “महत्वपूर्ण हिस्सा” प्रभावित हुआ है। इससे पहले मिल रही खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल में कहा था कि ट्विटर को बेहतर रास्ते पर ले जाने के प्रयास में हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। कंपनी ने कहा था कि सभी कर्मचारियों को इस बारे में एक व्यक्तिगत ईमेल भेजा जाएगा।

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर कसा शिकंजा, 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार

ट्विटर इंडिया ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

See also  उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से पानी का भी संकट, जनता रही बेहाल, शहरी-ग्रामीण इलाकों में पावर कट से बुरा हाल

ट्विटर इंडिया ने फिलहाल स्टाफ की छंटनी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह छटनी इंजीनियरिंग और मार्केटिंग सहित कई विभागों में हुई है। छंटनी को लेकर मस्क का सख्त रवैया स्टाफ को भेजे गए मेल में नजर आता है। ट्विटर ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह कहा था कि कंपनी ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा के लिए बनाए गए सभी कार्यालयों को भी अस्थायी रूप से बंद कर देगी। ट्विटर ने कहा था कि ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस जा रहे हैं तो कृपया घर लौट आएं।’

आधी रह जाएगी कर्मचारियों की संख्या

मस्क, ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों की संख्या में लगभग आधी कर सकते हैं। बता दें कि अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद मस्क कुछ दिन बाद ही मुकर गए थे। लेकिन बाद में कानूनी पचड़ों से बचने के लिए उन्होंने इस सौदे को पूरा किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...