उत्तर प्रदेश के नोएडा में हबीबपुर गांव स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में मशीन से छेड़छाड़ करना दो लोगों को भारी पड़ गया। बैंक कर्मियों ने दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को थाना ईकोटेक 3 पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी एटीएम मशीन में प्लेट लगा देते थे जिससे ट्रांजैक्शन के दौरान पैसे मशीन से बाहर नहीं आते थे।
नोएडा के ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में बैंक कर्मचारी जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें दो युवक एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दिए। संदेह के आधार पर दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों युवक हड़बड़ा गए। इसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ब्रह्म दत्त पुत्र जय सिंह व रजत पुत्र नारायण दास निवासी डेरीन बताया।
दोनों आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम मशीन में पैसे निकलने वाले स्थान पर एक प्लेट लगा देते थे। एटीएम से पैसे निकालने आया व्यक्ति जब पैसे निकालने की कोशिश करता तो उसके खाते से पैसे कट जाते थे, लेकिन नकदी एटीएम बूथ से बाहर नहीं आती थी। कार्ड धारक के एटीएम बूथ से बाहर जाने के बाद वह मशीन से प्लेट को हटाकर पैसे निकाल लेते थे।
थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ कर यह पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।