Home Breaking News यूट्यूबर भोलू भाटी को धमकाने के मामले में दो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

यूट्यूबर भोलू भाटी को धमकाने के मामले में दो गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में यूट्यूबर इनफ्लुएंसर भोलू भाटी द्वारा आपत्तिजनक वीडियो को प्रमोट किया जाने से इनकार करने पर युवकों ने दहशत फैलाने के लिए उसके घर पर फायरिंग मामले में थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने दो औैर आरोपियों को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक वेन्यू कार को भी सीज किया है। यूट्यबर भोलू भाटी के सोशल मीडिया पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।

आपको बता दें कि ग्राम बूढ़ा घरबरा निवासी सुखबीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बताया कि विगत 13 जनवरी को वह अपने परिजनों के साथ घर पर थे। रात्रि करीब 10:30 बजे उन्हें घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी फायरिंग की आवाज सुनकर।उन्होंने बाहर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद जब उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक बाइक पर दो लडक़े आते हुए दिखाई दिए। बाइक सवार ने उनके घर के दरवाजे पर फायरिंग की और भाग गए।

पीडि़त के मुताबिक घटना वाले दिन कोहरा अधिक होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवरों के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। सुखवीर सिंह का कहना है कि बीते 10 जनवरी की रात्रि को भी एक कार में सवार बदमाशों ने उसके घर के तो आगे हवाई फायरिंग की थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी।

थाना प्रभारी अनुज पवार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर इस मामले में ग्राम मोहियापुर निवासी लहर उर्फ लोकेश को कल गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से 32 बोर की पिस्तौल कारतूस तथा वेन्यू कार बरामद हुई है। पुलिस ने इसके दूसरे साथी यश नागर व नितीश निवासी सादुल्लापुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्टल, बाइक व तीन कारतूस बरामद हुए हैंं।

See also  ब्रेक लगा पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि पर, कच्चे तेल में तेजी जारी

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी लहर उर्फ लोकेश ने बताया कि वह भी यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को प्रमोट करने के लिए उन्होंने भोलू भाटी से संपर्क किया था। उनके द्वारा बनाई गई वीडियो में अवैध असलाहों का प्रदर्शन किया गया था। जिस कारण भोलू भाटी ने उनकी वीडियो को प्रमोट करने से इनकार कर दिया था। सोशल मी​डिया पर यूट्यूटर भोलू भाटी को धमकाने वाले युवाओं का एक वीडियो भी वायरल है,​ जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर गाली गलौच कर रहा है। कुछ मिनट के इस वीडियो में आरोपी भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...