Home Breaking News दो बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका! लोन लेना हुआ महंगा, अब इतना बढ़ गया ब्याज
Breaking Newsव्यापार

दो बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका! लोन लेना हुआ महंगा, अब इतना बढ़ गया ब्याज

Share
Share

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से एमसीएलआर (MCLR) यानी मार्जिन कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost-based Lending Rates) में इजाफा कर दिया है। इस कदम के बाद दोनों बैंकों के MCLR से जुड़े लोन महंगे हो जाएंगे।

बता दें, बैंकों की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले ज्यादातर लोन एक साल के एमसीएलआर से जुड़े हुए होते हैं। नई एमसीएलआर की दरें एक सितंबर से लागू हो गई हैं।

Aaj Ka Panchang, 3 September 2023: आज बहुला चतुर्थी व्रत, जानें मुहूर्त और शुभ योग का समय

ICICI Bank ने कितना बढ़ाया MCLR?

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सभी अवधि के एमसीएलआर में 5 आधार अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट और एक महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत, तीन और छह महीने का 8.50 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत और एक साल का एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत हो गया है।

PNB ने कितना बढ़ाया MCLR?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से सभी अवधि की एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एनसीएलआर 8.15 प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गया है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने का एमसीएलआर अब 8.25 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत, 8.55 प्रतिशत हो गया है। वहीं, एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.65 प्रतिशत और तीन साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.95 प्रतिशत हो गया है।

क्या होता है MCLR?

MCLR वह दर होती है, जिसके आधार पर कोई भी बैंक लोन की ब्याज दर निर्धारित करता है। इसमें बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई पर पड़ता है और ईएमआई बढ़ जाती है। वहीं, जब इसमें किसी बैंक की ओर से कटौती की जाती है तो ईएमआई कम हो जाती है।

See also  युवक पर फिदा हो गईं 2 महिला IAS, खास ट्रिक से जीतता था दिल, सच्चाई जान उड़ गई अफसरों की नींद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...