Home Breaking News लड़की को लेकर विवाद में दो भाइयों को चाकू घोंपा, एक की मौत
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

लड़की को लेकर विवाद में दो भाइयों को चाकू घोंपा, एक की मौत

Share
Share

नई दिल्ली। सब्जी मंडी इलाके में दो भाइयों को पड़ोसी युवक ने चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बड़े भाई मिहिर का एम्स में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के दिन आरोपित सिद्धार्थ से दोनों भाइयों का विवाद एक युवती से दोस्ती को लेकर हुआ था।

रविवार देर शाम को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने प्रिंस के शव को सब्जी मंडी स्थित शव गृह में पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरों के कैद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, प्रिंस अपने बड़े भाई मिहिर के साथ अहिरन गली में रहते थे। उनके परिवार में पिता राज सिंह, मां बहन हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात साढ़े 10 के करीब अस्पताल से सूचना मिली की मिहिर और प्रिंस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पता चला कि प्रिंस की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों को चाकू लगे थे।

जांच में पता चला कि वारदात के पीछे सिद्धार्थ है। वह प्रिंस का पड़ोसी है। रविवार रात करीब 8:45 पर आरोपित सिद्धार्थ ने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया था। पुलिस जांच में पता चला है कि गणेश चतुर्थी के दिन सिद्धार्थ का प्रिंस और मिहिर के साथ एक युवती से दोस्ती करने को लेकर विवाद हुआ था। उसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है

See also  आतंकी ने किया पाकिस्तान में स्कूल वैन पर हमला, 2 बच्चों की मौत और 5 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...